हैलट के पास जाम में फंसकर दो लोगों की मौत, 500 मीटर की दूरी तय करने में लगे 30 मिनट
कानपुर, अमृत विचार। हैलट के पास जाम लगना मामूली बात हो गयी है, यहां तैनात ट्रैफिक की टीम अपने में मस्त रहती है और लोग जाम से जूझते रहते हैं। सोमवार को सचेंडी में घायल एक शख्स को इलाज के लिए पुलिस की गाड़ी से हैलट हॉस्पिटल ला रहे थे लेकिन हैलट पुल पर जाम में पुलिस की गाड़ी फंस गई। काफी देर तक चालक गाड़ी को जाम से निकालने की कोशिश करता रहा, लेकिन अधिक देर हो जाने के कारण घायल की मौत हो गई।
सोमवार को सचेंडी थानाक्षेत्र की पीआरवी 1570 में तैनात कांस्टेबिल मुकेश यादव व अजीत कुमार ने बताया कि दीपू चौहान ढाबा के पास सड़क पार कर रहे बुजर्ग को एक वाहन ने टक्कर मार दी जिससे वह बुरी तरह घायल हो गये। राहगीरों ने डॉयल 122 पर घटना की जानकारी दी तो पुलिस अपनी गाड़ी से हैलट के लिए बुजुर्ग को लेकर आ रही थी, लेकिन हैलट मेट्रो स्टेशन के पास जाम में फंसकर बुजुर्ग की मौत हो गयी।
इसी प्रकार सोमवार को दोपहर दो बजे शुक्लागंज निवासी मुन्ना के सीने में दर्द की शिकायत हुई, जिन्हें परिजन ऑटो बुक करके कॉडियोलॉजी लेकर आ रहे थे, लेकिन एलएलआर मेट्रो स्टेशन के पास जाम में ऑटो फंस गई। परिजनों ने किसी प्रकार जाम खुलवाया तो परिजन मुन्ना को कॉडियालॉजी लेकर पहुंचे लेकिन डाक्टरों ने मुन्ना को मृत घोषित कर दिया।
बताते चलें कि हैलट हॉस्पिटल के आसपास अवैध तरीके से दुकानें सड़क तक फैली हैं जिससे जाम की स्थिति बनी रहती है। पेट्रोल पंप के पास सड़क खराब होने के कारण हैलट पुल से उतरने वाले वाहन भी जाम का शिकार होते हैं। कई बार आधे से ज्यादा पुल पर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहती हैं। यहां ट्रैफिक पुलिस की ड़्यूटी लगती है लेकिन यहां सिर्फ खानापूरी करके पुलिस रह जाती है।
पिछले दिनों जाम में महिला ने तोड़ा था दम
पिछले दिनों शास्त्री नगर में महिला ने जाम में फंसकर दम तोड़ दिया था। महिला की तबियत खराब होने पर उनके पति कार से महिला को लेकर हॉस्पिटल आ रहे थे, लेकिन शास्त्री नगर में मेट्रो कार्य के चलते भीषण जाम में उनकी कार फंस गयी। पति ने कार को सचान गेस्ट हाउस, फजलगंज चौराहा होते हुए हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, लेकिन तबतक बहुत देर हो चुकी थी और महिला को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें : यूपी : 13 पीसीएस अधिकारियों का तबादला, अपर जिलाधिकारी लखनऊ बने राजकुमार मित्तल
