योगी से मिलने के बाद संजय निषाद ने लिया यू-टर्न... वापस ली पार्टी से गठबंधन तोड़ने की धमकी

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृ़त विचार: निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करने के बाद यू-टर्न ले लिया है। इससे पहले भाजपा से गठबंधन तोड़ने की धमकी दे रहे संजय निषाद ने सुर बदलते हुए कहा कि मुख्यमंत्री हमारे अभिभावक और मार्गदर्शक हैं और मेरी भाजपा से कोई नाराजगी नहीं है।

दरअसल, बीते दिनों संजय निषाद ने भाजपा को दो टूक कह दिया था कि अगर सत्ताधारी पार्टी को लगता है कि हमसे कोई फायदा नहीं है तो गठबंधन तोड़ दें, हम तैयार है। उनकी धमकी के बाद से तमाम तरह की चर्चाएं चलने लगी थी। इस बैठक के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है। वहीं रविवार को सीएम योगी से मुलाकात करने के बाद संजय निषाद ने बयान बदल दिया।

यह भी पढ़ेंः भारतीय वायुसेना कराची के हवाई क्षेत्र के ठीक सामने करेगी युद्धाभ्यास, NOTAM जारी

संबंधित समाचार