Bareilly : सट्टा माफिया तन्नू ने पुलिस को चकमा देकर कोर्ट में किया आत्मसमर्पण

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। बारादरी थाना क्षेत्र के गंगापुर निवासी सट्टा माफिया एवं गैंगस्टर जगमोहन उर्फ तन्नू ने पुलिस को चकमा देकर कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। उसपर हत्या समेत एक दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। उसके गिरोह के दो लोग जेल में है। जबकि पत्नी रेनू सट्टा मामले में जमानत पर है। पुलिस तन्नू को रिमांड लेकर पूछताछ करेगी। उसकी संपत्ति भी जल्द गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्त की जाएगी।

बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडे ने बताया कि जगमोहन उर्फ तन्नू के खिलाफ 28 मई को गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई थी। उसी समय से वह गैंगस्टर एक्ट प्रकरण में फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार पुलिस दबिश दे रही थी। गैंगस्टर एक्ट की विवेचना इज्जतनगर थाना प्रभारी बिजेन्द्र सिंह कर रहे हैं। इस गिरोह का गैंग लीडर विनय, सदस्य नितिन और राहुल जेल में है। गिरोह का अन्य सदस्य भगवान स्वरूप उर्फ लाले कोर्ट से जमानत पर बाहर चल रहा है।

किराए के मकान में कराता था सट्टा
सट्टा माफिया जगमोहन उर्फ तन्नू जेल से छूटकर दोबारा से जुआ और सट्टे के धंधे में लिप्त हो गया था। आरोप है कि वह पत्नी व भाई के साथ मिलकर गंगापुर में किराए के मकान में सट्टा कराता था। पुलिस ने दबिश देकर मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया था। जबकि तन्नू समेत पांच आरोपी फरार हो गए थे।

हिस्ट्रीशीटर की कराई थी हत्या
प्रेमनगर थाने के पास 15 जुलाई 2023 की रात नई बस्ती नरकुलागंज निवासी हिस्ट्रीशीटर अजय वाल्मीकि की हत्या हुई थी। बाद में खुलासा हुआ था कि तन्नू और लाले ने सट्टे के धंधे में बाधा बनने पर अजय की हत्या भाड़े के हत्यारों से कराई थी। एसएसपी ने तन्नू और उसके रिश्तेदार लाले पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कराई थी। तन्नू सट्टा माफिया के तौर पर जिला स्तरीय अपराधी घोषित किया गया।

 

संबंधित समाचार