Rashid Khan: राशिद खान ने T20I क्रिकेट में रचा अनोखा विश्व रिकॉर्ड, बने नंबर वन गेंदबाज

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। उन्होंने इस प्रारूप में सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। यह उपलब्धि उन्होंने एक त्रिकोणीय सीरीज में यूएई के खिलाफ खेले गए मुकाबले में हासिल की। इस मैच में राशिद ने अपने 4 ओवर में सिर्फ 21 रन देकर 3 विकेट चटकाए और अफगानिस्तान की शानदार जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया। अफगानिस्तान ने इस मुकाबले में यूएई को 38 रनों से मात दी।

राशिद ने टिम साउदी को पछाड़ा

टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में अब राशिद खान 165 विकेटों के साथ शीर्ष पर हैं। उन्होंने यह उपलब्धि 98 मैचों में हासिल की। राशिद ने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी को पीछे छोड़ा, जिनके नाम 126 मैचों में 164 विकेट हैं। तीसरे स्थान पर न्यूजीलैंड के ही ईश सोढ़ी हैं, जिन्होंने 126 मैचों में 150 विकेट लिए। बांग्लादेश के शाकिब अल हसन 149 विकेटों के साथ चौथे और मुस्तफिजुर रहमान 142 विकेटों के साथ पांचवें स्थान पर हैं।

टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज

- राशिद खान: 165 विकेट (98 मैच)
- टिम साउदी: 164 विकेट (126 मैच)
- ईश सोढ़ी: 150 विकेट (126 मैच)
- शाकिब अल हसन: 149 विकेट (129 मैच)
- मुस्तफिजुर रहमान: 142 विकेट (113 मैच)

अफगानिस्तान ने त्रिकोणीय सीरीज में खोला जीत का खाता

इस मुकाबले में यूएई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सेदिकुल्लाह अटल और इब्राहिम जादरान की शानदार अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 188 रन बनाए। इब्राहिम जादरान ने 40 गेंदों पर 63 रन और सेदिकुल्लाह अटल ने 40 गेंदों पर 53 रन की पारी खेली।

189 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएई की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर केवल 150 रन बना सकी। यूएई के लिए मुहम्मद वसीम ने 37 गेंदों पर 67 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 6 छक्के शामिल थे। उनके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज राहुल चोपड़ा ने 35 गेंदों पर 52 रन बनाए। हालांकि, यूएई के 7 बल्लेबाज दोहरे अंक तक भी नहीं पहुंच सके। इस जीत के साथ अफगानिस्तान ने त्रिकोणीय सीरीज में अपनी पहली जीत दर्ज की।

यह भी पढ़ेंः Asif Ali Retirement: आसिफ अली के फैन्स को लगा करारा झटका, स्‍टार खिलाड़ी ने गुस्‍से में ले लिया अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास

संबंधित समाचार