सोना-चांदी ने मचाई सराफा बाज़ार में सनसनी, रिकार्ड तेज़ी

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

शैलेश अवस्थी/कानपुर l इतनी तेज़ी से सोने और चांदी के भाव कभी नहीं बढ़े l खास बात यह कि अभी भी तेज़ी ज़ारी रहने की संभावना है l मंगलवार को कानपुर सराफा बाज़ार में सोना 1,0,7,150 रुपए का 10 ग्राम तो चांदी 1,26,300 रुपए किलो रहा, जो सर्वोच्च है ल चांदी अपने पहले के सभी रिकार्ड तोड़ती हुई 1,26,300 रुपए किलो पर जा पहुंची, तो सोना नए शिखर 1,0,7,150 रुपए का 10 ग्राम पर जा चढ़ा l 

बीते 20 अगस्त को 1,01,350 और चांदी 1,14,600 रुपए थी l इसके बाद बढ़त लगातार बनी है l इस तरह और इस तेज़ी से दाम कभी नहीं बढ़े l यही चाल रही तो दीवाली तक चांदी 1,40,000 किलो तो सोना 1,15,000 के 10 ग्राम तक पहुंच सकता है l यह तथ्य भी है कि दस साल में सोने के दाम चार गुना और 20 साल में एक लाख बढ़े l आभूषण बाज़ार में बिल्कुल सन्नाटा पसरा है और निवेशक दाँव लगा कर मुनाफा काटने की होड़ में हैं l आठ महीने में सोने के दाम में 19 हज़ार तो चांदी में लगभग 37 हज़ार की बढ़ोतरी है l

उत्तर प्रदेश सराफा एसोसिएशन के मंत्री राम किशोर मिश्र का कहना है की ज़बरदस्त औद्योगिक मांग के कारण चांदी के भाव बढ़े हैं l टैरिफ़ की अनिश्चितता, बढ़ती वैश्विक मांग और सुरक्षित निवेश के कारण सोना भाव की ऊंचाई की नित नई कहानी बना रहा है l आभूषण कारोबारी राजेंद्र शुक्ला और अमित वाजपई का कहना है कि अभी दाम और तेज़ी से बढ़ने का अनुमान है l रिटेल में बिक्री 10से भी कम ही है l इसी तरह अजीत गुप्ता का कहना है कि अगले महीने साहलगी मांग के साथ दाम और बढ़ेंगे ल

-चांदी की चमक पर गौर करें..

बीते 20 अगस्त 1,14,600, 21 अगस्त 1,16,350, 22 अगस्त 1,17,500,  23 अगस्त 1,19,000,  25 अगस्त को 1,19,800, 27 अगस्त 1,20,000, 30 अगस्त को 1,24,200 अब 2 सितंबर को 1,26,300 रुपए प्रति किलो l 1 जनवरी 2025 को चांदी थी 88600 रुपए किलो थी l 

-सोना की चाल बेहद तेज़..

20 अगस्त 1,0,1,350, 21 अगस्त 1,0,1,800, 22 अगस्त 1,0,1,900, 23 अगस्त 1,0,3,000, 25 अगस्त को 1,0,3,100, 27 अगस्त 1,0,4000, 30 अगस्त को 1,6,350 अब 2 सितंबर को 1,0,7,150 रुपए का 10 ग्राम l 1 जनवरी 2025 को सोना था 78600 रुपए को 10 ग्राम l ये भाव कानपुर सराफा बाज़ार के मुताबिक हैं l

-सोने पर ज़बरदस्त मुनाफा..

1965 में सोना था 721 रुपए का 10 ग्राम l 1975 में 1540, 1985 में 2130, 1995 में 4680, 2005 में 7000,  2015 में 26,343 और अब 2025 में 1,0,7,150 रुपए का 10 ग्रामl

-पीली धातु 1,0,7,150 रुपए का 10 ग्राम तो चांदी 1,26,300 रुपए किलो, इतनी गति से कभी नहीं बढ़े दाम, अभी चाल ऊपर की ओर

-20 साल में एक लाख रुपए बढ़ गए सोने के दाम और 10 साल में चार गुना, आठ महीने में बढ़े 19 हज़ार, निवेशकों को मुनाफा, पर आभूषण बाज़ार हुआ बेज़ार

-वैश्विक बाज़ारों में तगड़ी मांग, टैरिफ़ नीतियों में अनिश्चितता, केंद्रीय बैकों के जरिये खूब खरीद और सुरक्षित निवेश हैं कीमत बढ़ने के बड़े कारण, अभी और तेज़ी

ये भी पढ़े : हैलट के पास जाम में फंसकर दो लोगों की मौत, 500 मीटर की दूरी तय करने में लगे 30 मिनट

 

 

संबंधित समाचार