Moradabad : 284 मिलीमीटर बारिश ने तोड़ा कई वर्षों का रिकॉर्ड
मुरादाबाद, अमृत विचार। 24 घंटे में 284 मिलीमीटर की रिकॉर्ड बारिश ने कई वर्षों को पीछे छोड़ दिया है। सोमवार को मूसलाधार बारिश से महानगर तालाब बन गया था। हर ओर सिर्फ पानी ही दिख रहा था। हालांकि मंगलवार को बारिश थोड़ी देर के लिए हुई। जलभराव की स्थिति अभी भी कई कॉलोनियों में बनी रही। कई विद्यालयों में पानी घुसने से जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ने नर्सरी से लेकर कक्षा 12 के सभी बोर्ड से संचालित स्कूलों में अवकाश घोषित किया था।
मौसम के भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए मंगलवार को सभी नर्सरी से 12वीं तक के सभी स्कूलों में अवकाश रहने से छात्रों व अभिभावकों को राहत मिली। क्योंकि कई स्कूलों में पानी भरने व छत टपकने से समस्या बनी रही। वहीं टूटी सड़कों के गड्ढों में पानी भरने से हादसे का डर बना रहा। जिले में कुल 284.86 मिलीमीटर बारिश 24 घंटे में हुई जिसने पिछले कई वर्षों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। कलेक्ट्रेट स्थित जिला आपदा कंट्रोल रुम से मिली जानकारी के अनुसार सर्वाधिक बिलारी तहसील में 100 मिलीमीटर हुई। जबकि सबसे कम ठाकुरद्वारा तहसील क्षेत्र में 41 मिलीमीटर वर्षा हुई। मुरादाबाद सदर तहसील क्षेत्र में 72.70 और कांठ तहसील क्षेत्र में 71.16 मिलीमीटर बारिश हुई। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण 24 घंटे मानीटरिंग कर रहा है। संभावित स्थिति से निपटने के लिए तहसील प्रशासन को सतर्क किया गया है।
नदियों का जलस्तर
रामगंगा कटघर रेलवे पुल 188.680 मीटर चढ़ाव
रामगंगा नदी कालागढ़ डैम 358.250 मीटर चढ़ाव
गागन मुरादाबाद 191.00 मीटर चढ़ाव
