यूपी सरकार लिखी कार से 34 किलो गांजा बरामद: लखनऊ STF ने तलाशी अभियान चलकर किया पिता पुत्र को गिरफ्तार
अयोध्या, अमृत विचार। लखनऊ एसटीएफ व एसएनबी गोरखपुर टीम ने मंगलवार की शाम अयोध्या के कौशलपुरी कॉलोनी के पास उत्तर प्रदेश सरकार लिखी कार से 34 किलो अवैध गांजा बरामद करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया, जो पिता-पुत्र हैं। बरामद गांजे की कीमत करीब नौ लाख रुपये हैं।
एसटीएफ लखनऊ को कुछ दिनों से प्रदेश में उडीसा, आंध्र प्रदेश आदि राज्यों से अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले शातिर तस्करों के सक्रिय होने की सूचना मिल रही थी। एसटीएफ के उपाधीक्षक प्रमेश कुमार शुक्ल के नेतृत्व में उपनिरीक्षक सौरभ मिश्रा की टीम अयोध्या आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी। टीम को मंगलवार को सूचना मिली कि कोरियर सर्विस के माध्यम से अयोध्या में भारी मात्रा में गांजे की डिलीवरी होने वाली है।
इस सूचना पर एसटीएफ टीम ने एनसीबी गोरखपुर टीम को बुलाया व मंगलवार की शाम करीब सात बजे कौशलपुरी कॉलोनी, प्रवेश गेट के निकट, लखनऊ-अयोध्या बाइपास (निकट पैथ काइण्ड लैब के पास) उत्तर प्रदेश सरकार लिखी हुई एक कार को रोककर तलाशी ली। कार में 34 किलो गांजा बरामद हुआ। टीम ने कार सवार राजेश अग्रहरि व उसके पुत्र आशीष अग्रहरि निवासी लक्ष्मनपुरी कॉलोनी, गद्दोपुर थाना कैंट को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उनका एक संगठित गिरोह है। जो बड़े पैमाने पर मादक पदार्थ (गांजा) की तस्करी करता है। इस गिरोह का सरगना राजेश अग्रहरि है। राजेश ने बताया कि उक्त कार्य वह कोरियर कंपनी के कर्मचारियों की मिली भगत से कंपोस्ट फर्टिलाइजर व चाय पत्ती के नाम पर उड़ीसा व बंगाल से गांजा मंगवाता है।
जिसे वह थोक एवं फुटकर में बेचता था। राजेश का आपराधिक इतिहास भी है। थाना प्रभारी पंकज सिंह ने बताया कि एसटीएफ व एसएनबी की टीम आरोपियों को गिरफ्तार कर थाने पर लाई थी। इसके बाद दोनों आरोपियों को एसएनबी की टीम अपने साथ गोरखपुर ले गई। दोनों के खिलाफ मुकदमा भी वहीं दर्ज किया गया है।
