न अच्छी बेटी बन पाई न बहन...अयोध्या में ट्रेन के आगे कूदकर युवती ने की आत्महत्या, आईफोन लोन वसूली को लेकर कॉल्स से थी परेशान
अयोध्या, अमृत विचार। मैं बार-बार गलती कर रही हूं। न अच्छी बेटी बन पाई न अच्छी बहन। बुरे कर्मों का फल बुरा ही होता है। मेरे परिवार ने मेरा बहुत साथ दिया लेकिन मैं परिवार के लिए कुछ नहीं कर पाई...लिखकर युवती ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। इससे उसके शरीर के दो टुकड़े हो गए। ट्रेन के लोको पायलट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतका के पास मिले महंगे आईफोन पर आ रही कॉल से उसकी पहचान सौम्या शुक्ला (25) निवासी चेला छावनी बड़ी देवकाली अयोध्या के रूप में हुई।
घटना मंगलवार देर शाम थाना रौनाही अंतर्गत सोहावल रेलवे स्टेशन से करीब आधा किमी. दूरी पर स्थित रेलवे ट्रैक की है। मृतका नीली जींस, रेड-ब्लैक टीशर्ट पहने थी। उसके पास मिले आईफोन पर बार-बार किसी फाइनेंस कंपनी की लोन वसूली की कॉल आ रही थी। घटनास्थल मृतका के घर से करीब 30 किमी. दूर है।पुलिस यह पता करने का प्रयास कर रही है कि वह यहां कैसे व किस साधन से पहुंची।
सौम्या अविवाहित थी। फैजाबाद जीआईसी के सेवानिवृत्त अध्यापक रामजन्म शुक्ला की बड़ी बेटी थी। रामजन्म की वर्ष 2023 में मृत्यु हो गई थी। छोटा बेटा सर्वेश शुक्ला इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से पीएचडी कर रहा है। सौम्या ने दिल्ली से परा स्नातक की परीक्षा पास की थी। इसके बाद वहीं पर नौकरी करती थी। कोरोना के समय नौकरी छूट गई थी तो वह घर चली आई थी।
सुबह 11 बजे मां को घर छोड़कर कहीं गई थी मृतका
मृतका के परिवार के लोगों ने बताया कि सौम्या मंगलवार सुबह 11 बजे अपनी मां को घर पर छोड़कर कहीं चली गई थी। दोपहर तीन बजे से उसे फोन करना शुरू किया गया तो फोन नहीं मिला। शाम करीब सात बजे उन्हें पुलिस से आत्महत्या करने की सूचना मिली। उसके भाई ने बताया कि उसने कितना व कहां से लोन लिया था, इसकी जानकारी घरवालों को नहीं थी। कहा कि मंगलवार को मामा की एक दुकान के उद्धाटन में शामिल हुई थी। उसके बाद मां को घर छोड़कर चली गई। वह सोहावल कैसे पहुंची इसकी भी कोई जानकारी नहीं है।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। ट्रेन के लोको पायलट ने आत्महत्या की पुष्टि की है। युवती अयोध्या से यहां कैसे व किस साधन से आई व इतने सुनसान स्थान पर कैसे पहुंची, इसकी जांच की जा रही है।-योगेंद्र कुमार, सीओ सदर
ये भी पढ़े : बैंक डिटेल्स, ATM नंबर या पासवर्ड अनजान कॉल्स से बचे ! पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान
