बैंक डिटेल्स, ATM नंबर या पासवर्ड अनजान कॉल्स से बचे ! पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान
अयोध्या, अमृत विचार। गोसाईगंज थाना क्षेत्र में बढ़ते साइबर अपराधों के मद्देनजर पुलिस ने लोगों को जागरूक करने के लिए जगह-जगह अभियान चलाया। आमजन को सतर्क और ठगों के नए-नए हथकंडों से बचने की अपील की है। कहा कि कोई भी बैंक अधिकारी फोन पर कभी भी आपकी बैंक डिटेल्स, एटीएम नंबर या पासवर्ड नहीं मांगता। अनजान नंबरों से आई कॉल्स पर जानकारी देने या कोड स्कैन न करने की सलाह दी। कहा इससे खाते से पैसा कट सकता है।
सोशल मीडिया पर मजबूत पासवर्ड रखें। अज्ञात व्यक्तियों से दोस्ती करने से बचें। बैंकिंग सहायता के लिए केवल संबंधित संस्थानों के आधिकारिक हेल्पलाइन नंबरों का ही प्रयोग करें, न कि गूगल पर सर्च कर के मिले नंबरों का। साइबर ठगी की शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें या शिकायत दर्ज करें। इस अभियान में एएसआई गोपाल मौर्य, राजेश कुमार राजभर, यशवंत कुमार, कंप्यूटर ऑपरेटर सिपाही विपिन यादव आदि शामिल रहे।
ये भी पढ़े : सीएम योगी की घोषणा, ‘डीप टेक भारत 2025’ की दिशा में बढ़ेगा यूपी, कानपुर बनेगा Tech Innovation का केंद्र
