प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित परिवारों के प्रति मायावती ने जताई चिंता, कहा- मदद के लिये आगे आएं केंद्र और राज्य की सरकारें

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने देश के विभिन्न राज्यों में भारी बारिश, बाढ़ और भूस्खलन पर चिंता जताते हुए केंद्र तथा संबंधित राज्य सरकारों से प्रभावित परिवारों की मदद के लिए तत्काल आगे आने का आग्रह किया है।

मायावती ने बृहस्पतिवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘देश के विभिन्न राज्यों में भी खासकर पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, असम आदि राज्यों में भारी बरसात व भूस्खलन आदि के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में बाढ़ से हो रही जान-माल व पशुधन की व्यापक हानि तथा गुरुग्राम व नोएडा आदि जैसे शहरी इलाकों में भी भारी जल भराव आदि की समस्याओं से करोड़ों परिवारों को कठिनाइयों व आर्थिक तंगी का भी सामना करना पड़ रहा है।’’ 

उन्होंने कहा कि ऐसे में मानवता के नाते लोगों का पीड़ितों की सहायता के लिए बड़े पैमाने पर स्वतः आगे आने की ख़बरें तथा तस्वीरें काफी संतोष देने वाली हैं, किन्तु ऐसे बुरे हालात में केंद्र व संबंधित राज्य सरकारों को सभी पीड़ित परिवारों को हर प्रकार की मदद के लिए तत्काल ज़रूर आगे आना चाहिए। 

बसपा प्रमुख ने कहा, ‘‘इसके साथ ही सरकारों को आगे के लिए सभी जरूरी बुनियादी जन सुविधाओं पर लगातार समुचित ध्यान देना होगा ताकि जन समस्याएं हर वर्ष प्रभावित व जटिल न हों तथा आम जनजीवन व ख़ासकर करोड़ों किसानों, ग़रीबों, मज़दूरों एवं अन्य मेहनतकश लोगों की रोज़ी-रोटी प्रभावित न हो।’’

संबंधित समाचार