UP T20 League : पहले क्वालिफायर में रोमांचक जीत, मेरठ को हराकर फाइनल में पंहुचा काशी
लखनऊ, अमृत विचारः इकाना स्टेडियम में खेले गए पहले क्वालिफायर मुकाबले में काशी रुद्रास ने गत चैंपियन मेरठ मारविक्स को 5 रन से हराकर यूपी टी-20 लीग 2025 के फाइनल में प्रवेश कर लिया। अंक तालिका में शीर्ष पर रही काशी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 166 रन बनाए, जिसके जवाब में मेरठ की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट पर 161 रन ही बना सकी।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेरठ मारविक्स की शुरुआत बेहद खराब रही। केवल तीन रन के स्कोर पर सलामी बल्लेबाज अक्षय दुबे एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्हें सुनील कुमार की गेंद पर यशोवर्धन ने कैच किया। इसके बाद रितुराज शर्मा ने मेरठ को संभालने की कोशिश की और 38 गेंदों पर 9 चौकों व 2 छक्कों की मदद से 65 रनों की बेहतरीन पारी खेली, लेकिन करन शर्मा ने उन्हें बोल्ड कर काशी को बड़ी सफलता दिलाई।
कप्तान रिंकू सिंह ने एक छोर संभाले रखा और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मात्र 23 गेंदों में 3 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 40 रन बनाए। अंतिम ओवरों में जीत की उम्मीद जगी, लेकिन शिवम मावी की गेंद पर उन्होंने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की और डीप कवर पर कार्तिक को कैच थमा बैठे। काशी की ओर से मावी ने दो विकेट लिए जबकि सुनील कुमार, अटल बिहारी राय, शिवा सिंह और करन शर्मा को एक-एक सफलता मिली।
इससे पहले टॉस जीतकर काशी रुद्रास ने बल्लेबाजी चुनी। सलामी जोड़ी अभिषेक गोस्वामी और करन शर्मा ने टीम को तेज शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 66 रनों की साझेदारी हुई। करन शर्मा ने 26 गेंदों पर 6 चौकों और एक छक्के की मदद से 43 रन बनाए। उन्हें जीशान अंसारी ने पवेलियन भेजा। इसके बाद विकेटकीपर उवैस अहमद ने 17 गेंदों में 28 और सक्षम ने 18 गेंदों में 22 रनों की उपयोगी पारी खेली।
काशी ने 20 ओवरों में 8 विकेट पर 166 रन बनाए। मेरठ की ओर से जीशान अंसारी ने सबसे प्रभावशाली गेंदबाजी की। उन्होंने चार ओवर में मात्र 18 रन देकर तीन विकेट झटके। विशाल चौधरी को तीन और कप्तान रिंकू सिंह को एक विकेट मिला। हालांकि हार के बावजूद मेरठ मारविक्स की फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार हैं। उन्हें एलिमिनेटर मुकाबले की विजेता टीम से मुकाबला खेलने का एक और मौका मिलेगा।
ये भी पढ़े : UP T20 League: प्लेऑफ का रोमांच शुरू, काशी और मेरठ में मुकाबला आज
