UP T20 League: प्लेऑफ का रोमांच शुरू, काशी और मेरठ में मुकाबला आज
लखनऊ, अमृत विचारः इकाना स्टेडियम में चल रही यूपी टी-20 लीग अब रोमांचक पड़ाव पर पहुंच चुकी है। लीग चरण के बाद प्लेऑफ मुकाबलों की शुरुआत बुधवार से होगी। पहला क्वालिफायर मुकाबला अंकतालिका में शीर्ष पर रही काशी रुद्रास और दूसरे स्थान पर मौजूद गत चैंपियन मेरठ मावेरिक्स के बीच खेला जाएगा। इस मुकाबले की विजेता टीम सीधे फाइनल में प्रवेश करेगी, जबकि हारने वाली टीम को फाइनल में पहुंचने का एक और मौका मिलेगा।
काशी रुद्रास की नजर अपने भरोसेमंद कप्तान करण शर्मा पर होगी, जिन्होंने अब तक 10 मैचों में 411 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में अटल बिहारी राय और शिवम मावी ने 18-18 विकेट लेकर विरोधी टीमों को परेशान किया है। दूसरी ओर मेरठ मावेरिक्स अपने स्टार कप्तान रिंकू सिंह (332 रन) और विस्फोटक बल्लेबाज स्वास्तिक चिकारा (329 रन) के दम पर बड़ी चुनौती पेश करेगी।
दूसरे मैच में भिड़ेंगी लखनऊ फॉल्कंस और गोरखपुर लांयस
वहीं दूसरे मैच में एलेमिनेटर मुकाबले में मेजबान लखनऊ फॉल्कंस और गोरखपुर लायंस आमने-सामने होंगे। यह मुकाबला ''करो या मरो'' का होगा क्योंकि हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। लखनऊ के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज आराध्य यादव (348 रन) और स्पिनर विप्रज निगम (17 विकेट) ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। वहीं गोरखपुर की टीम की कमान अक्शदीप नाथ (306 रन) संभाल रहे हैं, जबकि तेज गेंदबाज वासु वत्स 16 विकेट झटक चुके हैं। एलेमिनेटर की विजेता टीम क्वालिफायर-1 में हारने वाली टीम से भिड़ेगी और उस मैच की विजेता टीम फाइनल में जगह बनाएगी।
