बारावफात: ड्यूटी पर तैनात दरोगा ने पी शराब, निलंबित कर जांच के आदेश 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

अमृत विचार, लखनऊ: राजधानी लखनऊ के चिनहट कोतवाली में तैनात दरोगा धर्मेंद्र सिंह का शराब के नशे में धुत होने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीसीपी लाइन अनिल कुमार यादव ने दरोगा को निलंबित करने के साथ ही जांच के आदेश दिए हैं।

बताया जा रहा है कि उपनिरीक्षक धर्मेंद्र सिंह की बारावफात में ड्यूटी लगी थी। उस दौरान दरोगा ने शराब पी ली। दरोगा को नशे में धुत देखकर कुछ लोगों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। आरोप है कि दरोगा ने तीन माह पहले भी गोमतीनगर में शराब पीकर दुकानों में तोड़फोड़ की थी। आरोप है कि दरोगा ने दुकानदारों को पीटा था और एक बच्ची से अभद्रता की थी।

ये भी पढ़े : बारावफात के ऐतिहासिक जुलूस में उमड़ी हजारों की भीड़, जश्न में डूबा देवा कस्बा

संबंधित समाचार