बुरे फसे शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा..लुकआउट सर्कुलर जारी, 60 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

मुंबई। मुंबई पुलिस ने 60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके व्यवसायी पति राज कुंद्रा के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (एलओसी) जारी किया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि शहर पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने एलओसी जारी किया क्योंकि शिल्पा और उनके पति अंतरराष्ट्रीय यात्राएं करते रहते हैं। 

उन्होंने कहा कि अभिनेत्री और उनके पति के खिलाफ 14 अगस्त को जुहू थाने में एक कारोबारी से ऋण-सह-निवेश सौदे में कथित तौर पर लगभग 60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया गया था। लुकआउट सर्कुलर एक ऐसी व्यवस्था है जिसका उपयोग आमतौर पर आव्रजन और सीमा नियंत्रण चौकियों को अलर्ट जारी कर किसी व्यक्ति को देश छोड़ने से रोकने या उसकी गतिविधियों पर नज़र रखने के लिए किया जाता है। 

ये भी पढ़े : 5 दशक तक फैशन वर्ल्ड में दबदबा...इटली के मशहूर डिजाइनर जियोर्जियो अरमानी का निधन, आखिरी सांस तक बिजनेस-डिजाइन से जुड़े रहे अरमानी

 

संबंधित समाचार