Pratapgarh News: रिश्वतखोरी के आरोप में दारोगा सचिन पटेल निलंबित

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

प्रतापगढ़। यूपी में प्रतापगढ़ जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने सख्त कार्रवाई करते हुए थाना सांगीपुर में तैनात उपनिरीक्षक सचिन पटेल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है उन पर रिश्वत लेने के गंभीर आरोप लगे थे मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने विभागीय कार्रवाई का आदेश जारी किया है पुलिस सूत्रों से शुक्रवार को मिली जानकारी के अनुसार प्रकरण की गहनता से प्रारम्भिक जांच कराने हेतु अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी संजय राय (आईपीएस) को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

जांच में जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे उसके आधार पर दोषी पाए जाने पर कठोर विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। डॉ. कुमार ने स्पष्ट संदेश दिया है कि पुलिस विभाग में अनुशासनहीनता और भ्रष्टाचार किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उन्होंने कहा कि जनता के विश्वास और पुलिस की छवि को खराब करने वाले अधिकारी दारोगा के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। 

संबंधित समाचार