कानपुर: युवक की हत्या का वीडियो बनाने वाला भी गया जेल, अब मुख्य आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
चकेरी में कार चालक की हत्या में आलाकत्ल व आरोपियों के खून वाले कपड़े बरामद
कानपुर, अमृत विचार। चकेरी के शिवकटरा में कार चालक ऋषिकेश उर्फ सोना की गला काटकर हत्या व शव गंगा में फेंकने में फरार दो और आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। हत्या में प्रयुक्त चाकू व खून वाले कपड़े भी पुलिस ने बरामद किया है। जेल भेजा गया आरोपी हत्या के दौरान वीडियो बना रहा था। पुलिस अब मुख्य आरोपी व अन्य साथियों की तलाश में जुटी है।
शिवकटरा हरिजन बस्ती निवासी 22 वर्षीय ऋषिकेश की बीती 29 अगस्त की रात काकोरी के जंगल में पीटने के बाद गला काटकर हत्या कर दी गई थी। उसके बाद आरोपियों ने शव गंगा में फेंक दिया था। ऋषिकेश को उसके दोस्त ही अगवा कर जंगल ले गए थे और वहां उसे निर्वस्त्र कर पीटा था।
इसके बाद टुकड़ों में शव बोरी में भरकर ई-रिक्शा से जाजमऊ ले जाकर गंगा पुल से फेंका था। 30 अगस्त की रात तक जब युवक के बारे में कुछ पता नहीं चला तो परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से शिकायत की थी। जिसके बाद पुलिस ने चार आरोपियों को शिवकटरा केसा हाउस के पास मोगली उर्फ प्रिंस, निखिल, काकोरी कैंट का आकाश उर्फ कालू और रिशू वर्मा को गिरफ्तार किया था।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि पवन निषाद ने ऋषिकेश का बहन से प्रेम संबंध होने से अपने भाई बॉबी व साथी सत्यम और डेनी समेत अन्य के साथ मिलकर हत्या कर दी थी। इसके बाद पुलिस ने चारों को जेल भेजा और मुख्य आरोपी पवन, उसका भाई बॉबी व दो अन्य साथियों की तलाश में जुटी। इसी बीच गुरुवार को पुलिस ने पवन के भाई बॉबी और डैनी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
पुलिस ने दोनों की निशानदेही पर काकोरी जंगल ले जाकर चाकू और खून लगे कपड़े भी बरामद किए। पुलिस ने बताया कि पवन ने जब हत्या की बॉबी ही मोबाइल से वीडियो बना रहा था। थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि बॉबी और डैनी को जेल भेजने के बाद मुख्य आरोपी पवन व उसके साथियों की गिरफ्तारी में पुलिस टीम दबिश दे रही है। जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
