Moradabad : ईंट से पति के सिर पर किया था वार, महिला व प्रेमी गया जेल
मुरादाबाद, अमृत विचार। प्रेमी व बहन के साथ मिलकर पति पर जानलेवा हमला करने वाली आरोपी महिला, प्रेमी व बहन को कटघर थाना पुलिस ने शुक्रवार को जेल भेज दिया। तीनों आरोपियों ने गुरुवार को पीड़ित पर जानलेवा हमला किया था।
थाना कटघर के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि रामपुर रोड स्थित डियर पार्क के पास रहने वाले ओम प्रकाश ने गुरुवार की शाम तहरीर देकर बताया कि उसका भाई हरपाल मजदूरी करता है। वह गोविंदनगर सी ब्लॉक में किराये पर रहता है। हरपाल की पत्नी रेखा का कटघर के मोहल्ला महबुल्लागंज निवासी विकास के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है। भाई हरपाल इसका विरोध करता था। आरोप लगाया कि गुरुवार की दोपहर रेखा, विकास और बहन प्राची ने ईंट से हरपाल के सिर पर वार कर जान से मारने की कोशिश की।
जिससे वह बेसुध होकर गिर गया। बाद में पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी पत्नी ने कहा कि हरपाल अपने से नल कर गिर गया, जिससे उसके सिर में चोट लगी है। हालांकि घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में ओमप्रकाश की तहरीर के आधार पर आरोपी रेखा, कटघर के ही महबुल्लागंज निवासी उसके प्रेमी विकास और मझोला के सूर्यनगर लाइनपार चाऊ की बस्ती निवासी उसकी बहन प्राची के खिलाफ जानलेवा हमले का केस दर्ज किया गया था। शुक्रवार को दरोगा राजकुमार व महिला एसआई लीना कुशवाहा की टीम ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर वारदात में प्रयुक्त ईंट बरामद कर लिया। तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया।
