UP: लोन के बहाने अश्लील फोटो से ब्लैकमेल कर रंगदारी वसूलने वाले 5 गिरफ्तार
संभल/बहजोई। पुलिस ने ऐसे गिरोह का खुलासा किया है जो पहले फ्लैश वॉलेट एप पर आसान लोन देने के बहाने एप पर पूरी जानकारी ऑनलाइन ले लेता था। फिर गैलरी से फोटो निकाल कर उसे अश्लील बनाकर लोगों से लोन रिकवरी का झांसा देकर रंगदारी मांगता था। पुलिस ने गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से छह मोबाइल बरामद किए हैं। इनका नेटवर्क पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, राजस्थान, तेलंगाना सहित पूरे देश में फैला हुआ है। आरोपियों ने अब तक दो करोड़ की रंगदारी ऑनलाइन वसूली है।
पुलिस लाइन सभागार में एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि थाना रजपुरा के कस्बा गवां की मास्टर कॉलोनी निवासी शिवांश गौड़ ने सूचना दी थी कि इंस्टाग्राम पर लोन एप का ऐड देखकर प्ले स्टोर से फ्लैश वॉलेट नमक एप डाउनलोड कर लिया था। फिर कुछ दिन बाद उसके मोबाइल नंबर पर मैसेज आया कि 5355 रुपये लोन बकाया है तथा अज्ञात व्यक्ति द्वारा धोखाधड़ी कर फोन का डाटा ले लिया था। उसको बदनाम करने के लिए मोबाइल नंबर से संपर्क के लोगों के मोबाइल नंबर पर उसका फोटो को एडिट करके अश्लील फोटो भेज दिया।
एप कॉल के जरिए जान से मारने की धमकी देते हुए 5000 की रंगदारी मांगी गई थी। इस मामले में मुकदमा दर्ज किया गया था। मामले में पुलिस ने बाबू यादव इंदिरा कॉलोनी चंदौसी, दिनेश धनेटा सोतीपुर थाना हयातनगर, अभिषेक राघव निवासी ग्राम एछोली थाना हयातनगर, मोहित शर्मा निवासी ग्राम भानपुर थाना बिसौली जनपद बदायूं व नितुल को गिरफ्तार किया गया। है। जबकि मुख्य आरोपी मोनू यादव फरार है। इनके पास से छह मोबाइल फोन 2500 की नगदी बरामद की है।
देश भर में फैला है गिरोह का नेटवर्क
बहजोई, अमृत विचार : एएसपी दक्षिणी अनुकृति शर्मा ने बताया कि गिरोह का नेटवर्क देश के पश्चिम बंगाल, राजस्थान, कर्नाटक तेलंगाना सहित पूरे देश में फैला हुआ है। यह पूरे देश में ऐसे ही काम करते हैं। लोगों को कहीं से भी बैठकर ऑनलाइन फ्रॉड करके फंसाते हैं। एप के जरिए उनकी सभी जानकारी ले लेते हैं। फिर फोन की गैलरी से लोगों के फोटो निकाल कर उन्हें अश्लील बनाते हुए रंगदारी मांगते हैं। एक आरोपी नितुल जो अपनी आईडी से सिम खरीदता था। जिसे आरोपी प्रयोग करते थे। नितुल की मोबाइल नंबर की आईडी पर विभिन्न कंपनियों के 15 मोबाइल नंबर प्रचलित हैं।
पुलिस ने 2 करोड़ की रंगदारी वसूलने का किया दावा
बहजोई, अमृत विचार : एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि आरोपी बाबू यादव के बरामद फोन से लोगों के रंगदारी मांगने के लिए बहुत लोगों के एडिटिंग किए हुए अश्लील फोटो पर व्हाट्सएप चैटिंग मौजूद है। इसके द्वारा फोटो भेजे जाते थे। वहीं मुख्य अभियुक्त मोनू यादव उर्फ सोनू यादव के बैंक खाता में केंद्र सरकार की एनसीआरपी पोर्टल पर शिकायत दर्ज हैं। इसके बैंक खाते में 2 करोड रुपए की रंगदारी किए जाने का मामला सामने आया है। अभी इस मामले में पुलिस और जानकारी कर रही है। अन्य आरोपियों को भी अभी गिरफ्तार किया जाएगा।
