प्रयागराज में दर्दनाक हादसा : सफाई के लिए सेफ्टी टैंक में उतरे एक ही परिवार को दो लोगों की दम घुटने से मौत, परिजनों में कोहराम
प्रयागराज। यूपी के प्रयागराज जिले हंडिया कोतवाली क्षेत्र में बड़ा हादसा हो गया। यहां के सैदाबाद गांव में शनिवार दोपहर घर के समीप बने शौचालय के सेफ्टी टैंक में सफाई के लिए उतरे एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग भी गैस से प्रभावित हुए, हालांकि इलाज के बाद अस्पताल से डाक्टरों ने उन्हें घर भेज दिया गया।
घटना दोपहर करीब 12 बजे की है सफाई के लिए सेफ्टी टैंक का ढक्कन ज्यों ही खोला गया चार लोग अंदर गिर गए। इस दौरान जहरीली गैस की जद में चार लोग आ गए। शोर-शराब सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आनन-फानन चारों को सेफ्टी टैंक से निकालते हुए पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने चाचा भतीजे दो को मृत घोषित कर दिया। वही दो अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया।
हंडिया थाना क्षेत्र के सैदाबाद गांव निवासी 48 वर्षीय धर्मराज यादव पुत्र स्व.रामभजन यादव अपने 14 वर्षीय भतीजे विनय यादव पुत्र राजबली यादव के साथ घर के पास पुराने बने सेफ्टी टैंक की सफाई करवाने के बाद पुनः प्लम्बरिंग करवा रहे थे।
