कानपुर में पिकअप से टकराई बाइक : गंभीर चोट आने से अधेड़ की हुई मौत, चालक फरार
कानपुर, अमृत विचार। काकादेव स्थित चेन फैक्ट्री चौराहा पर गलत दिशा से आए तेज गति पिकअप ने बाइक सवार को सीधी टक्कर मार दी। जोरदार ठोकर लगने से अधेड़ बाइक से उछलकर डिवाइडर पर जा गिरा। सिर व शरीर पर गंभीर चोट आने से घायल की हैलट में मौत हो गई। हादसे के बाद चालक पिकअप छोड़कर भाग निकला, जिसे पुलिस ने कब्जे में लिया है।
फजलगंज के सरोजनीनगर निवासी 59 वर्षीय आनंद कुमार ऑनलाइन ट्रेडिंग का काम करते थे। परिवार में पत्नी प्रभा और तीन बच्चे श्रद्धा, प्रभाकर व चिराग हैं। भतीजा गौरव ने बताया कि शुक्रवार शाम चाचा काम के सिलसिले में वह शास्त्रीनगर स्थित गुलमोहर अपार्टमेंट जा रहे थे। चेन फैक्ट्री चौराहा के पास सामने से विपरीत दिशा में आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह बाइक से उछलकर डिवाइडर पर जा गिरे।
इस बीच उनके सिर से हेलमेट निकल गया और डिवाइडर से टकराने से गंभीर चोट आई। हादसे के बाद चालक पिकअप छोड़कर भाग निकला और राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने आंनद को हैलट में भर्ती कराया और घरवालों को खबर दी।
सिर पर आई गंभीर चोटों के कारण देर रात उनकी हैलट में मौत हो गई। काकादेव पुलिस के अनुसार पिकअप को कब्जे में लिया गया है। नंबर के आधार पर उसके मालिक व चालक के बारे में पता लगाया जा रहा है। परिजनों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई होगी।
