कानपुर की गन फैक्ट्री में लकड़ी का गोटा लगने से कर्मी को आई गंभीर चोट, इलाज के दौरान गई जान
कानपुर, अमृत विचार। अर्मापुर स्थित गन फैक्ट्री में लकड़ी का भारी गोटा लगने से संविदा कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया। आननफानन में फैक्ट्री कर्मी उसे निजी अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। कर्मी की मौत खबर पाकर परिजनों में चीख-पुकार मच गई।
काकादेव के सर्वोदयनगर लोहारन भट्ठा निवासी 48 वर्षीय संतोष कुमार जयपुरिया अर्मापुर स्थित गन फैक्ट्री में संविदा कर्मी थे। परिवार में पत्नी अनीता और पांच बेटियां अंशिका, प्रांसी, मानसी, सलोनी व निधि हैं। अंशिका के अनुसार शुक्रवार सुबह दस बजे पिता गन फैक्ट्री गए थे।
वहां क्रेन से बांधकर लकड़ी के बड़े-बड़े गोटों को उठाकर एक जगह से दूसरे स्थान पर पहुंचाया जा रहा था। तभी एक भारी गोटा पिता को लगा। सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आने से उन्हें तत्काल काकादेव स्थित सीएल नर्सिंगहोम में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर बताकर पनेशिया अस्पताल रेफर कर दिया।
वहां इलाज के दौरान शनिवार सुबह संतोष कुमार की मौत हो गई। परिजनों ने मुआवजे के लिए फैक्ट्री गेट पर हो-हल्ला किया। अंशिका के अनुसार आश्वासन मिला है कि नियमानुसार हर प्रकार से मदद की जाएगी। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
ये भी पढ़े : कानपुर में पिकअप से टकराई बाइक : गंभीर चोट आने से अधेड़ की हुई मौत, चालक फरार
