कानपुर में ईंट से कुचलकर की मां की हत्या, शराब के लिए रुपये न देने पर किया हंगामा
कानपुर, अमृत विचार। सेन पश्चिम पारा के कसिगवां गांव में शनिवार दोपहर नशेबाज बेटे ने शराब के लिए रुपये न देने पर बुजुर्ग मां की ईंट से कुचलकर हत्या कर दी। उससे पहले कमरे के दरवाजे पर पथराव कर हंगामा किया। कुंडी तोड़कर अंदर घुसा। जिससे आस-पड़ोस के लोगों का मजमा लगा रहा। मां की सांसे थमने पर भाग रहे युवक को ग्रामीणों ने घेरकर दबोच लिया और पुलिस को वारदात की खबर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने जांच कर साक्ष्य जुटाए। आरोपी को हिरासत में लिया।
कसिगवां गांव निवासी किसान तुलसीराम यादव की करीब पंद्रह साल पहले बीमारी से मौत हो गई थी। जिसके बाद उनकी 60 वर्षीय पत्नी राजेश्वरी चार बेटों उमेश, सुशील, राजाराम उर्फ लादेन और मनोज के साथ रह रही थीं। उनका सबसे बड़ा बेटा उमेश कई साल पहले साधु बन गया, जिससे घर छोड़कर चला गया था। उसके बाद वह राजाराम व मनोज के साथ रह रही थी। शनिवार दोपहर राजेश्वरी का छोटा बेटा मनोज फैक्ट्री में काम करने गया था। इसी बीच आएदिन की तरह राजाराम शराब के नशे में लड़खड़ाते हुए आया और मां से शराब के लिए रुपये मांगे।
बेटे को नशे में देखकर उन्होंने पैसे देने से मना कर दिया और कमरे के दरवाजे पर अंदर से कुंडी लगा ली। इस पर राजाराम दरवाजे के पास खड़ा होकर गाली-गलौज करने लगा। कुछ ही देर में राजाराम ने गुस्से में पहले दरवाजे पर पथराव किया, फिर कुंडी तोड़कर अंदर घुसा। इसी बीच घर के बाहर ग्रामीणों का मजमा लगा रहा। कमरे में पहुंचते ही उसने बुजुर्ग मां को पीटना शुरू कर दिया।
एकाएक समीप पड़ी ईंट उठाकर मां के सिर पर ताबड़तोड़ वारकर हत्या कर दी। कुछ ही देर में मां की सांसे थमने पर हत्यारोपी राजाराम ने भागने का प्रयास किया तो ग्रामीणों ने दौड़ाकर दबोच लिया और वारदात की खबर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्यारोपी राजाराम को हिरासत में लिया और मौके पर जांच की। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम बुलाकर साक्ष्य जुटाए। थाना प्रभारी कुशलपाल सिंह ने बताया कि हत्यारोपी शराब का लती है। शराब के लिए रुपये न देने पर बुजुर्ग मां की हत्या की है। उसे हिरासत में लेकर कार्रवाई की जा रही है।
पहले भी कर चुका मां से मारपीट
कसिगवां के ग्रामीणों का कहना है कि नशे का लती राजाराम पहले भी कई बार मां राजेश्वरी से मारपीट कर चुका है। कई बार पीटकर शराब के लिए पैसे छीने। जब उसके भाइयों को पता चला तो आपस में भी मारपीट हुई। पड़ोसियों के अनुसार नशे में होने के बाद भी और पीने के लिए वह अक्सर मां से पैसे छीनकर ले जाता था, यहीं कारण है कि शनिवार को राजेश्वरी ने कमरे का दरवाजा बंद कर लिया था।
ये भी पढ़े : सीतापुर में आकाशीय बिजलीं चपेट में आये दो लोग, एक गंभीर, दूसरे का इलाज जारी
