सीतापुर में आकाशीय बिजलीं चपेट में आये दो लोग, एक गंभीर, दूसरे का इलाज जारी 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

सीतापुर। कुतुबनगर कस्बे में तेज हवा और बदले मौसम के बीच आकाशीय बिजली गिर गई, जिसकी चपेट में आने से दो लोग झुलस गए। एक की हालत चिकित्सक गंभीर बता रहे हैं। पिसावां थानाक्षेत्र के कस्बा कुतुबनगर स्थित जमुड्डी तालाब के नजदीक 50 वर्षीय नूर आलम और जावेद (38) नीम की छांव में बैठे थे। 

बताते हैं कि अचानक मौसम बिगड़ गया, तेज हवाओं के बीच कड़क-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिर गई, जिससे दोनों लोग झुलस गए। परिजनों ने एंबुलेंस की मदद से दोनों को मिश्रिख सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। उपचार के दौरान चिकित्सकों द्वारा नूर आलम की हालत गंभीर बताई जा रही है। जावेद का प्राथमिक उपचार किया गया है

ये भी पढ़े : कानपुर की गन फैक्ट्री में लकड़ी का गोटा लगने से कर्मी को आई गंभीर चोट, इलाज के दौरान गई जान

संबंधित समाचार