सिंगापुर में दीपावली उत्सव... मणिपुर के सांस्कृतिक दल ने दी शानदार प्रस्तुति

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

सिंगापुर। मणिपुर के एक सांस्कृतिक दल ने सिंगापुर में शनिवार को लिटिल इंडिया परिसर में वार्षिक कार्यक्रम ‘दीपावली लाइट अप’ में प्रस्तुति दी। इस कार्यक्रम में सिंगापुर के राष्ट्रपति थरमन षणमुगरत्नम तथा विविध समूहों के 700 प्रतिभागियों ने शिरकत की और इसी के साथ देश में दो महीने तक चलने वाले दीपों के इस त्योहार की शुरुआत हुई। 

भारतीय उच्चायोग ने रविवार को कहा, ‘‘भारत से मणिपुरी सांस्कृतिक दल ने समारोह में भाग लिया और मणिपुर की कलाओं से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।’’ इस मंडली को भारतीय उच्चायोग (सिंगापुर) ने आमंत्रित किया था और भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद ने इसे पूरा सहयोग दिया। 

उच्चायुक्त शिल्पक अंबुले ने भी दीपावली प्रकाश समारोह में भाग लिया। मणिपुर का यह सांस्कृतिक दल रविवार दोपहर को ‘टैम्पाइन्स हब’ के फेस्टिव प्लाजा में भी प्रस्तुति देगा। ‘लिटिल इंडिया’ को सिंगापुर के 60वें स्वतंत्रता दिवस के जश्न के तौरपर 600,000 एलईडी लाइटों से सजाया गया है। यह इलाका दो किलोमीटर तक फैला हुआ है। 

सिंगापुरवासी 20 अक्टूबर को दीपावली मनाएंगे और उस दिन यहां आधिकारिक अवकाश रहेगा। समारोह के आयोजक ‘लिटिल इंडिया शॉप ओनर्स एंड हेरिटेज एसोसिएशन’ ने बताया कि परिसर का मुख्य मार्ग ‘सेरांगून रोड’ नौ नवंबर तक 64 दिनों तक शाम सात बजे से आधी रात तक जगमगाता रहेगा। 

यह भी पढ़ेंः UP T20 League 2025: यूपी टी20 लीग में काशी रुद्रास ने मारी बाजी, कप्तान की धमाकेदार पारी ने बनाया हीरो

संबंधित समाचार