इटावा सड़क हादसा: बेकाबू कैंटर ट्रक ने बाइक सवार मां -बेटी समेत तीन को कुचला, परिजनों में कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

इटावा। उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के बकेवर इलाके में रविवार को बाइक सवार तीन लोगों की बेकाबू कैंटर से कुचलने से मौत हो गई। मृतकों में तीन साल की बालिका भी शामिल है। कानपुर हाईवे पर महेवा ओवर ब्रिज पर हुए इस हादसे को अंजाम देने वाला कैंटर घटनास्थल से फरार हो गया है जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश करने में जुटी हुई है। तीनों मृतक इटावा से औरैया जिले के अमावता जा रहे थे। 

इटावा के पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीश चंद्र ने रविवार को बताया कि यह हादसा आज दोपहर करीब 12 बजे के आसपास तब घटित हुआ जब बाइक सवार इटावा से औरैया जा रहे थे तभी बेकाबू वाहन ने तीनों को कुचल दिया और तीनों की मौके पर मौत हो गई। प्रारंभिक तौर पर पीड़ित परिवार की ओर से कोई शिकायती पत्र नहीं दिया गया है। 

स्थानीय पुलिस ने बताया कि कपिल सिंह, अपनी चाची सोनी देवी और उसकी तीन साल की बेटी बेटू के साथ इटावा से दवा लेने के बाद वापस जा रहे थे, इसी बीच बेकाबू कैंटर ने तीनों की कुचल दिया। हादसे की सूचना पर पहुंची चौकी पुलिस एंबुलेंस से तीनों को सीएचसी महेवा लाई जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। 

एक साथ तीन लोगों की मौत की सूचना मिलने के बाद भरथना के सीओ अतुल प्रधान भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक तौर पर परिजनों की ओर से अभी कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है लेकिन हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है, स्थानीय थाना पुलिस तीनों शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेजने में जुटी है।  

संबंधित समाचार