Bareilly news: हिंदू महिला ने नहीं बदला धर्म तो किया हमला, मिक्सी मैकेनिक समेत सात पर FIR

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। मिक्सी मैकेनिक छह महीने तक महिला को फोन पर परेशान करता रहा। उसके सामने न सिर्फ शादी का प्रस्ताव रखा बल्कि परिवार के साथ मिलकर धर्म बदलने का दबाव तक बनाया। महिला जब नहीं मानी तो रास्ते में घेरकर उसपर जानलेवा हमला तक कर दिया। अब किला पुलिस ने आरोपी मिक्सी मैकेनिक समेत पूरे परिवार के सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

किला थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला ने बताया कि करीब छह महीने पहले वह अपनी मिक्सी ठीक कराने कोहाड़ापीर पुलिया पर दुकान चलाने वाले कोतवाली थाना क्षेत्र शास्त्री मार्केट निवासी मैकेनिक राइयान उर्फ बिट्टू के पास गई थी। जहां बिट्टू ने उसका मोबाइल नंबर ले लिया। इसके बाद आए दिन वह फोन पर परेशान करने लगा और शादी का प्रस्ताव रखा। कई बार मना करने के बावजूद वह नहीं माना। महिला ने उसे समझाया भी कि उन दोनों के धर्म अलग हैं, लिहाजा ऐसा कभी नहीं हो सकता। 

बीती चार सितंबर को डरा धमकाकर अपनी दुकान पर बुलाया तो वह अपनी मां के साथ वहां गई। जहां बिट्टू ने परिवार से मिलने को कहा। महिला के मुताबिक उसके परिवार के लोगों ने धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया। धर्म नहीं बदलने पर जान से मारने की धमकी तक दी। 

महिला का आरोप है कि बिट्टू ने शनिवार की शाम घी मंडी में उसको घेर लिया और लोहे की रॉड से हमला कर दिया, जिसमें उसको चोटें आईं। उसकी चार साल की बेटी का भी अपहरण करने का प्रयास किया। मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी के चंगुल से उसको छुड़वाया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी बिट्टू समेत उसकी बहन रिंकी, सिन्हा, शिमपी, बब्बू, बहनोई वसीम, मां अज्जो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। सीओ फर्स्ट आशुतोष शिवम ने बताया कि महिला की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है। गिरफ्तारी के लिए दो टीमों का गठन किया गया है।

संबंधित समाचार