पीईटी परीक्षा :पेपर शुरू होने के एक घंटे बाद बिजली आपूर्ति गुल
मुरादाबाद, अमृत विवार। शहर व देहात के कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति ठप रही। जिलाधिकारी के निर्देशों के बावजूद सुबह 10 बजे से शाम तक बिजली गुल रहने से न केवल आम लोग परेशान रहे, बल्कि परीक्षा केंद्रों पर भी अंधेरे और उमस ने परीक्षार्थियों व कर्मचारियों को भारी असुविधा झेलने पर मजबूर कर दिया। रविवार को शहर के कई मोहल्लों कटघर, दिल्ली रोड, गलशहीद, पाकबड़ा और आसपास के क्षेत्रों में बिजली गुल हो गई।
132 केवी के विद्युत केंद्र विवेकानंद में खराबी आने के कारण कई विद्युत केंद्र की बिजली सप्लाई बाधित रही। महानगर में पीलीकोठी, पीटीसी दौलत बाग के लगभग 8 हजार उपभोक्ताओं को 11 बजे 3 बजे तक बिजली कटौती संकट झेलना पड़ा। इसके दिल्ली रोड काशीराम विद्युत केंद्र में 10 बजे चार्जिंग सप्लाई में फाल्ट होने से बुद्ध विहार काशीराम नगर में 2 बजे तक बिजली कटौती का संकट बना रहा।
वहीं देहात के मूंढापांडे में भी घंटों तक बिजली आपूर्ति ठप रही। इस दौरान जिन मोहल्लों और ग्रामीण क्षेत्रों पीईटी के केंद्र थे, सबसे ज्यादा परेशानी उन केंद्रों पर देखने को मिली, जहां पंखे बंद हो जाने से उमस भरा माहौल बन गया। परीक्षार्थियों को उमस भरी गर्मी में बिना बिजली के परीक्षा देनी पड़ी। केंद्र प्रबंधकों का कहना था कि जिलाधिकारी ने पहले ही ऊर्जा निगम अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि परीक्षा के दौरान कहीं भी बिजली आपूर्ति बाधित न हो।
इसके बावजूद कई बार बिजली गुल हुई और वैकल्पिक इंतजाम भी नाकाम रहे। परीक्षार्थियों ने बताया कि बिजली कटौती के कारण परीक्षा देने में समस्या का सामना करना पड़ा। कई जगहों पर इनवर्टर और जेनरेटर का सहारा लेना पड़ा। मगर इतने बड़े पैमाने पर केंद्रों को संभालना मुश्किल हो गया। लोगों ने बिजली विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि पहले से तैयारी होती तो ऐसी स्थिति पैदा नहीं होती।
