होंडा ने पहली इलेक्ट्रिक बाइक EV FUN की शुरू की टेस्टिंग

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

होंडा ने यूरोपीय सड़कों पर अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, EV FUN कॉन्सेप्ट की टेस्टिंग शुरू कर दी है। पहली बार EICMA 2024 में शोकेस की गई ये EV 500cc बाइक के बराबर पावर जेनरेट करेगी, जिसमें CCS2 क्विक चार्जिंग का भी फीचर है। यह कंपनी की फुल साइज इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है। भारत में अभी इसे लॉन्च में कुछ समय लग सकता है। होंडा ने इस बाइक की खासियतों का खुलासा एक वीडियो के जरिए किया है। 

इसमें स्थिरता और टिकाऊपन के लिए एक बिल्ट-इन बैटरी सिस्टम है, और यह CCS2 ऑटोमोबाइल-ग्रेड फास्ट-चार्जिंग तकनीक से लैस है। इसका इलेक्ट्रिक ड्राइवट्रेन तुरंत टॉर्क देता है और शांत ऑपरेशन प्रदान करता है, जिससे राइडर को बाइक के साथ जुड़ाव महसूस होता है। उम्मीद है कि इसे मिड-साइज इंटरनल कम्बशन मॉडल्स के साथ रखा जाएगा।

टीवीएस ने लॉन्च किया स्कूटर एनटॉर्क 150 

टीवीएस मोटर कंपनी ने नए एनटॉर्क को लॉन्च कर दिया है। एनटॉर्क 150 अपने सेग्मेंट में सबसे अच्छा स्पोर्टी स्कूटर है। यह यामाहा ऐरॉक्स 155 के साथ हीरो जूम 160 मैक्सी-एड्वेंचर स्कूटर से मुकाबला करेगा। इन स्कूटर्स के बीच स्टाइलिंग एक अहम अंतर होगा।

Untitled design (2)

इस स्कूटर में एलईडी लाइटिंग, टीएफ़टी डिस्प्ले और ब्लुटूथ कनेक्टिविटी जैसे दूसरे फीचर्स हैं। टीवीएस एनटॉर्क 150 की कीमत 1.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आसपास है। यामाहा ऐरॉक्स 155 और हीरो ज़ूम 160 की कीमतें क्रमशः 1.51 लाख और 1.49 लाख रुपये हैं।