भारतीय बाजार में धूम मचाने आया ये शानदार डिवाइस: OnePlus ने लांच की Nord Buds 3R Earbuds, एक्सपेरियंस स्टोर के अलावा इन प्लेटफॉर्म्स पर होगा उपलब्ध 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

बेंगलुरु। चीन की प्रौद्योगिकी कंपनी वनप्लस ने सोमवार को नॉर्ड बड्स 3आर ईयरबड भारतीय बाजार में पेश करने की घोषणा की। इस ईयरबड को औरा ब्लू और ऐश ब्लैक रंगों में उतारा गया है, जिनकी कीमत 1,799 रुपये रखी गयी है। इनकी बिक्री आज से वनप्लस.इन, वनप्लस स्टोर ऐप और वनप्लस एक्सपेरियंस स्टोर के अलावा अमेजन, फ्लिपकार्ट, मिंत्रा, क्रोमा, रिलायंस, विजय सेल्स, बजाज इलेक्ट्रॉनिक्स और दूसरे सहयोगी प्लेटफॉर्मों तथा स्टोर पर उपलब्ध होंगे। 

कंपनी ने बताया कि फिलहाल आमंत्रण कीमत 1,599 रुपये रखी गयी है और कुछ चुनिंदा बैंकों के क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर 100 रुपये की अतिरिक्त छूट मिलेगी। नॉर्ड बड्स 3R का प्लेटाइम 54 घंटे है। इसमें दो माइक हैं, जो एआई नॉइज कैंसिलेशन के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए यह ब्लूटूथ 5.4 से लैस है। अन्य फंकशनों में एआई ट्रांसलेशन, टैप 2 टेक फोटोज, एक्वा टच कंट्रोल और फाइंड माय ईयरबड शामिल हैं।