Amroha: मछली पकड़ने गए युवक की गंगा में डूबने से मौत, गोताखोरों की मदद से निकाला शव
हसनपुर, अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र में रविवार की शाम मछली पकड़ने गए युवक की गंगा में डूबने से मौत हो गई।हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव गांव भीमा ठीकरी निवासी राजेंद्र(30) पुत्र चरन सिंह झुरेरी निवासी अपने साढू श्याम सिंह और भुवनेश के साथ धौरिया गंगा घाट पर मछली पकड़ने गया था।
वह अचानक बाढ़ के पानी में डूब गया। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए। पुलिस को भी घटना की जानकारी दी गई।
गोताखोरों की मदद से पुलिस ने गंगा में डूबे युवक की तलाश शुरू कराई,लेकिन सफलता नहीं मिली। सोमवार की सुबह कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद राजेंद्र का शव गोताखोरों ने गंगा से बरामद किया। वरिष्ठ उप निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम को भेजा जा रहा है। परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
