UP: परिवार की भलाई के लिए दे रहा हूं जान...सुसाइड नोट लिखकर शारदा बैराज से कूदा युवक 

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

खीरी टाउन/धौरहरा। थाना शारदा नगर क्षेत्र के शारदा बैराज पर मंगलवार को उस समय सनसनी फैल गई। जब खीरी टाउन निवासी एक युवक ने पुल पर अपनी बाइक खड़ी कर दी और छलांग लगा दी। मौके पर पहुंची पुलिस को बाइक की डिग्गी से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने अपनी पत्नी और ससुराल वालों को मौत का जिम्मेदार ठहराया है। मौके पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम और गोताखोर उसकी नदी में तलाश कर रहे हैं, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका है।
   
दोपहर करीब 12 बजे एक युवक बाइक से शारदा बैराज पर पहुंचा। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उसने बाइक खड़ी की। लोग कुछ समझ पाते। इससे पहले ही उसने पुल की रेलिंग से नदी में छलांग लगा दी। यह देख मौके पर अफरा-तफरी  मच गई। बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पाकर एसडीएम धौरहरा शशिकांत मीणा, प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों को बुलाकर नदी में उतारा और उसकी तलाश कराई। इसी बीच एनडीआरएफ की पहुंची टीम ने भी नदी में उतरकर उसकी तलाश की, लेकिन शाम तक उसका कोई पता नहीं चल सका। 

पुलिस ने मौके पर छोड़ी गई उसकी बाइक की डिग्गी खोलकर जांच की तो उसमें एक सुसाइड नोट मिला, जिससे उसकी पहचान थाना व कस्बा खीरी टाउन के मोहल्ला जोशी टोला निवासी प्रिंस जोशी (25) पुत्र कमलेश जोशी के रूप में हुई। पुलिस ने परिवार वालों को खबर की। जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिजन भी मौके पर पहुंच गए। परिवार वालों ने बताया कि प्रिंस का विवाह लगभग एक वर्ष पूर्व सीतापुर जिले के लहरपुर निवासी नीतू जोशी से हुआ था।

विवाह के कुछ ही महीने बाद पति-पत्नी के बीच आए दिन विवाद होने लगा। परिजनों के मुताबिक, मंगलवार की सुबह प्रिंस का अपनी पत्नी और ससुराल पक्ष से फोन पर तीखी नोकझोंक हुई थी। इसके बाद वह बिना कुछ बताए सुबह करीब 11 बजे अपनी बाइक से घर से निकल गया। दोपहर करीब एक बजे परिजनों को सूचना मिली कि प्रिंस की बाइक शारदा बैराज के किनारे खड़ी है। देर शाम तक प्रिंस का कोई पता नहीं चल सका है। पुलिस ने सुसाइड नोट को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।  

अपने परिवार की भलाई के लिए दे रहा हूं जान
प्रिंस जोशी ने छोड़े गए सुसाइड नोट में लिखा है कि मैं अपनी ससुराल वालों से परेशान होकर अपनी जान दे रहा हूं। जब तक मैं जिंदा रहूंगा, ये मेरे परिवार को परेशान करते रहेंगे। मेरा मानसिक संतुलन बिगड़ चुका है। मेरी लाश मिले तो नीतू जोशी और उसके परिवार वालों को शव के पास न आने दिया जाए। मैं अपने परिवार की भलाई के लिए अपनी जान दे रहा हूं।
 
एसडीएम धौरहरा शशिकांत मीणा ने बताया कि बाइक से सुसाइड नोट मिला है। गोताखोरों और एनडीआरएफ की टीम युवक की नदी में तलाश कर रही है, लेकिन अभी उसका कोई पता नहीं चला है।  पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। 

संबंधित समाचार