बाराबंकी न्यूज: जमीन विवाद से आहत युवक ने की आत्मदाह की कोशिश, अस्पताल रेफर
कोठी, बाराबंकी, अमृत विचार। निर्माण न होना तय होने के बावजूद अपनी जमीन पर कब्जा पाकर आहत युवक ने मंगलवार को पेट्रोल डालकर आत्मदाह की कोशिश की। हालांकि ग्रामीणों ने आग लगाने से रोक लिया लेकिन तब तक युवक ने काफी पेट्रोल पी लिया था। उसे सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार यह घटना कोठी थाना क्षेत्र के अजौवा में मंगलवार की सुबह हुई। यहां के रहने वाले रामविनय का आरोप है कि गांव में उसकी जमीन पर कब्जा कर लिया गया है जबकि पहले यह तय हुआ था कि राजस्व विभाग की पैमाइश होने तक कोई निर्माण कार्य नहीं होगा। रामविनय का कहना है कि उसने इस बाबत कई बार पुलिस से शिकायत की, लेकिन सुनवाई नहीं हुई।
उसने राजस्व विभाग से जुड़े कर्मचारियों पर भी मिलीभगत कर कब्जा कराने का आरोप लगाया है। घर लौटने के बाद जब रामविनय ने अपनी जमीन पर कब्जा देखा तो आक्रोश में आकर उसने पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। ग्रामीणों ने किसी तरह उसे पकड़कर आग लगाने से रोक लिया, लेकिन उसने काफी मात्रा में पेट्रोल पी लिया।
ग्राम प्रधान ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और ग्रामीणों की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया। इस संबंध में एसडीएम हैदरगढ़ राजेश विश्वकर्मा ने मामले की जानकारी से इंकार किया पर शिकायत मिलते ही कड़ी कार्रवाई करने की बात कही।
