हार्ट मरीजों के लिये जीवन रक्षक बनेगा प्रयागराज का कॉल्विन हॉस्पिटल, इमरजेंसी में शुरू हुआ स्टेमी केयर यूनिट
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में कॉल्विन हॉस्पिटल की इमरजेंसी में शुरू की गई स्टेमी केयर यूनिट हृदय रोगियों के लिए जीवन रक्षक साबित हो रही है। जिले में अब तक स्टेमी केयर यूनिट की मदद से तीन मरीजों की जान बचाई जा चुकी है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक के निर्देश पर प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों की इमरजेंसी में स्टेमी केयर यूनिट स्थापित किये जा रहे है।
वहीं अब प्रयागराज के कॉल्विन हॉस्पिटल में यह व्यवस्था शुरू की गई है। यहां हार्ट के मरीजो को बिना किसी लीगल फॉर्मलिटी या पर्चा बनाए तुरंत स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है और अगर ईसीजी रिपोर्ट आने के बाद हार्ट अटैक की पुष्टि होती है तो मरीज को तुरंत टेनेक्टेप्लेज इंजेक्शन लगाया जाता है, जिसकी कीमत लगभग 40 हजार रुपये है, लेकिन योगी सरकार सभी सरकारी हॉस्पिटलो में यह निःशुल्क उपलब्ध कराई है।
जिला अस्पताल के एसआईसी एस. के. चौधरी ने बताया कि यूनिट की स्थापना के बाद से तीन गंभीर मरीजों की सफलतापूर्वक जान बचाई जा चुकी है। इस यूनिट में हार्ट पेशेंट के लिए एक बेड विशेष रूप से रिजर्व किया गया है। यहां पर ऑक्सीजन, ईसीजी मशीन, कार्डियक मॉनिटर, और आपातकालीन दवाओं की उपलब्धता पूरी की गई है।डॉक्टरों एस के चौधरी ने यह भी बताया की यह टेनेक्टेप्लेज इंजेक्शन शरीर में जमे खून के थक्कों को घोल देता है, जिससे मरीज की जान को बचाने में बड़ी मदद मिलती है।
प्राथमिक इलाज के बाद मरीज को एसआरएन अस्पताल रेफर किया जाता है, जहां उसका आगे का इलाज किया जाता है। वही बदलते मौसम और खान पान और साथ ही साथ गर्मी की वजह से हार्ट पेशेंट की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में यह इंजेक्शन मरीजों के लिए रामबाण साबित हो रहा है और हार्ट पेशेन्ट को मौत के मुंह से वापस लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। अस्पताल में फिलहाल दवाओं और इंजेक्शन का पर्याप्त मात्रा में स्टॉक मौजूद है ताकि किसी भी मरीज को वापस न जाना पड़े।
