Bareilly : मंत्री के निरीक्षण में खुल मानसिक मंदित स्कूल की पोल, बच्चों को नहीं सिलेबस तक का ज्ञान 

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन मंत्री नरेंद्र कश्यप ने बुधवार को बदायूं रोड स्थित पटेल बिहार में नवनिर्मित मानसिक मंदित आश्रय गृह स्कूल का निरीक्षण किया। बच्चों के सिलेबस कॉपी किताबें देखने से ऐसा लगा हुआ कि बच्चों को पढ़ने में शिक्षकों द्वारा रुचि नहीं ली जा रही है, इससे बच्चों को सिलेबस का ज्ञान नहीं है।

दिव्यांगजन बच्चों को पढ़ने के लिए मंत्री ने शिक्षकों को सख्त हिदायत दी कि किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए और अन्य व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश उन्होंने दिए। इसके बाद मंत्री नरेंद्र कश्यप ने सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता की और निरीक्षण व समीक्षा बैठक को लेकर कहा कि पिछड़ा वर्ग और दिव्यांगजन से जुड़ी जो भी कल्याणकारी योजनाएं हैं उनमें तेजी लाने के लिए अधिकारियों को समीक्षा बैठक में दिशा निर्देश देंगे।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज