हाईवे पर बेतरतीब खड़े वाहन बन रहे हादसों का सबब, अव्यवस्थित पार्किंग के कारण बढ़ा खतरा

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

बाराबंकी,अमृत विचार। थाना क्षेत्र के अंतर्गत लखनऊ-बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुढ़वल चीनी मिल से लेकर केसरीपुर रेलवे क्रॉसिंग तक दोनों ओर भारी संख्या में खड़े छोटे-बड़े वाहनों ने हाईवे को दुर्घटनाओं का अड्डा बना दिया है। ट्रकों, डंपरों, ट्रेलरों, बसों और ऑटो की अव्यवस्थित पार्किंग के कारण इस मार्ग पर जाम की स्थिति तो आम बात हो चली है, लेकिन आए दिन सड़क हादसे भी इसी कारण हो रहे हैं। 

स्थिति यह है कि बुढ़वल चौराहे, रिलायंस पेट्रोल पंप और केसरीपुर रेलवे फाटक के पास तक लगभग दो किलोमीटर के दायरे में दोनों ओर बेतरतीब वाहन खड़े रहते हैं। यहां तक कि पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय के पास स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान के सामने हाईवे पर कारों और बाइकों की लाइन लग जाती है, जिससे यातायात पूरी तरह बाधित हो जाता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इन चिन्हित स्थानों पर हमेशा खतरा बना रहता है। 

सड़क पार करते समय लोगों को दोनों ओर से आती गाड़ियां भी नहीं दिखतीं, जिससे कई बार वे दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं। बावजूद इसके, संबंधित विभाग आंख मूंदे बैठा है। क्षेत्रवासियों का आरोप है कि जब कोई नेता या मंत्री इस मार्ग से गुजरता है, तब आनन-फानन में खड़े वाहनों को हटाया जाता है। लेकिन आम जनता की समस्याओं की अनदेखी की जाती है। 

हालांकि, सरकार के निर्देशों पर ट्रैफिक विभाग द्वारा समय-समय पर अभियान चलाए जाते हैं, चालान भी काटे जाते हैं और निर्देश भी जारी होते हैं कि वाहन सड़क किनारे न खड़े किए जाएं, लेकिन रामनगर क्षेत्र में इन नियमों का पालन नहीं हो रहा। वाहन चालकों की मनमानी के आगे शासन-प्रशासन बेबस नजर आ रहा है। स्थानीय नागरिकों ने मांग की है कि हाईवे पर स्थायी व्यवस्था की जाए, ट्रैफिक पुलिस की नियमित तैनाती हो और अवैध पार्किंग पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि लोगों की जान से खिलवाड़ रोका जा सके।

 

ये भी पढ़े : 

ये भी पढ़े : मरने के बाद भी नहीं मिल रही जगह...मृतकों के सम्मानजनक विदाई पर संकट, बैकुंठ धाम में नहीं मिली जमीन

संबंधित समाचार