हंसी-ठिठोली के साथ आईना दिखाएगी Jolly LLB-3...ट्रेलर लांच, 19 से सिनेमा घरों में होगी रिलीज
कानपुर, अमृत विचार। घर का आधा बजट तो तुम्हारे पैग में चला जाता है…हम प्रोफेशनल लोग हैं काम करें या न करें पैसा पूरा लेते हैं…कुछ ऐसे ही डॉयलाग लेकर जॉली एलएलबी 3 फिल्म जल्द सिनेमा घरों में रिलीज होगी। शहर में बुधवार को जब फिल्म का 3 मिनट का ट्रेलर लांच हुआ, तो उसे देख दर्शकों का उत्साह बढ़ गया। इसके बाद फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार, अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला के साथ पूरी टीम ने अपने अंदाज में धमाल मचाया। रेव थ्री मॉल में लगी अदालत में असली और नकली दो जॉली के बीच जज साहब यानि सौरभ शुक्ला फंसे दिखाई दिए। ट्रैलर लांचिग के दौरान कलाकारों और निर्माताओं ने फिल्म से जुड़ी बातों को रखा।
जॉली एलएलबी-3 फिल्म बड़े पर्दे पर 19 सितंबर को रिलीज होगी। शहर में लॉंचिंग के दौरान फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार, अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला की धमाकेदार एंट्री हुई। निर्देशक सुभाष कपूर और प्रड्यूसर आलोक जैन के साथ मुंबई की टीम भी शहर पहुंची। अक्षय कुमार ने कहा कि मैं, कानपुर से हूं, मेरे साथ अरशद वारसी मेरठ से और सौरभ शुक्ला हैं, उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि इन्होंने मुझे कहीं का नहीं छोड़ा। अक्षय ने आगे कहा कि सुभाष कपूर ऐसे लकीर के फकीर इंसान हैं जो सेट पर हिलने नहीं देते, जो जैसी स्क्रिप्ट है वैसा ही बोलना पड़ता है। नहीं तो फिल्म से निकाल देंगे। इस दौरान अक्षय ने प्रड्यूसर आलोक जैन से भी ठिठोली कि और पूछा कि आपको फिल्म पर पैसा खर्च करने में कैसा लगा? आलोक जैन ने कहा कि फिल्म अभी तक अपनी जर्नी पर चली है। यह हंसी ठिठोली के साथ समाज को आईना दिखाने का कार्य करेगी और दर्शकों को कुछ देकर जाएगी। कानपुर मेरठ के बाद ट्रैलर पूरे देश में लांच होगा। निर्देशक सुभाष कपूर ने कहा अक्षय, अरशद, सौरभ के साथ काम करने का अपना मजा है। उन्होंने कहा कि इसके बाद भी इसके आगे के पार्ट लाने को लेकर चर्चा हो रही है।
2011 की एक घटना पर आधारित कहानी
मीडिया के सवालों के जवाब में अक्षय कुमार ने कहा कि फिल्म 2011 में घटी एक घटना पर आधारित है। एक सवाल पर अक्षय कुमार ने मजाकिया अंदाज में कहा कि फिल्म का तो नहीं लेकिन छोले का प्रेशर जरूर था। इस दौरान ठग्गू के लड्डू का जिक्र किया साथ ही कानपुर वालों को गुटखा छोड़ने की सलाह दी। अरशद वारसी ने कहा कि नया मुद्दा है, नया इश्यू है। फिल्म में इमोशन है ह्यूमर होगा रोमांस होगा। दिल को छूने वाली कहानी है। अरशद ने आगे कहा कि अक्षय के साथ काम करने में मजा आया है। हम दोनों के क्लेश को पूरी फिल्म में सौरभ सर बर्दाश्त करते हैं।
मैं, योगा शुरू करने जा रहा
सौरभ शुक्ला ने कहा कि मुझे सेट पर तो 10-10 मिनट में खाना मिलता है। लेकिन, इस बार मैं फिल्म में योगा शुरू करने जा रहा हूं। कहा कि जज त्रिपाठी मेरा सबसे प्यारा किरदार रहा है। लेकिन इस बार जज के लिए मुसीबत भी डबल है, एक ही अदालत में दो-दो जॉली हैं। जिससे हंगामा, कॉमेडी और ड्रामा सब कुछ लेवल-अप हो गया है। दर्शक खूब हँसेंगे और साथ ही जज की मुश्किलों से भी जुड़ पाएंगे। उन्होंने एक सवाल पर कहा कि पहली और दूसरी फिल्म की तरह थर्ड पार्ट भी लोगों को और सामाज को मैसेज देगा।
