रामपुर : तीन दिन बाद पीपला मंसूरपुर में मिला कक्षा 11 की छात्रा का शव
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
रामपुर, अमृत विचार: कोसी नदी में डूबी छात्रा का शव तीन दिन के बाद मिलने पर सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
पटवाई थाना क्षेत्र के गांव नवाब गंज का मझरा निवासी डालचंद्र की 15 वर्षीय बेटी नीशू राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में कक्षा 11 की छात्रा थी। वह सोमवार शाम को जानवरों के लिए चारा लेने गई थी।घास काटते समय उसके ऊपर ढाग गिर जाने के कारण वह कोसी नदी में गिर गई थी। जानकारी मिलने के बाद लोग मौके पर दौड़ पड़े थे।उसके बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी आ गए थे।उसके बाद स्थानीय गोताखोरों के सहारे उसको तलाश जा रहा था,लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका था।उसके बाद अधिकारियों के आदेश एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया था।टीम ने बुधवार की सुबह कोसी नदी से तीन किलोमीटर दूर पीपला मंसूरपुर के पास शव को बरामद किया। उसके बाद शव को बाहर निकाला।परिजनों ने रोना पीटना मचा दिया था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया।
परिजन रोजाना कर रहे थे सलामती की दुआ
मृतका नीशू घर में बड़ी होने के कारण वह घर का सारा कामकाज किया करती थी। कोसी नदी में डूबने की जानकारी मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। वह रोजाना कोसी नदी के पास जाकर उसकी सलामती की दुआ कर रहे थे, लेकिन बुधवार को शव मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। काफी देर तक कोसी नदी के आसपास लोगों की भीड़ एकत्र रही। पुलिस ने भीड़ को हटाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था।
