बेकनगंज में बहुमंजिली इमारत में भीषण आग...फंसे परिवार, घंटों जूझती रहे दमकल कर्मी
कानपुर, अमृत विचार। बेकनगंज क्षेत्र में एक बहुमंजिली इमारत में भीषण आग लगी जिससे कई परिवार आग में फंस गए जिन्हें फायर ब्रिगेड के जवानों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया। आग पर काबू पाने के लिए कई फायर स्टेशन की गाड़ियां घंटों जूझती रहीं। गुरुवार को सुबह 9 बजे बेकनगंज में टीना मार्केट की बिल़्डिंग के दूसरी मंजिल पर भीषण आग लगी जिससे अफरातफरी मच गयी। अनुमान है कि शार्ट सर्किट से आग लगी है।

इस चार मंजिला बिल़्डिंग में नीचे मकान मालिक का दुकान व गोदाम है, जबकि दूसरी मंजिल पर पप्पू का परिवार रहता है। तीसरी मंजिल पर हाफिज मोहम्मद इरशाद, जनमा,सुमैया, अशरा,इल्मा, अंसरा, मोहम्मद कैफ, मोहम्मद लारैब, मोहम्मद अमान पूरा परिवार काला व दमघोंटू धुआं में फंस गया तो अपनी जान बचाने के लिए फंसे लोग छत की ओर भागे। क्षेत्रीय लोगों ने अग्निशमन केन्द्र लाटूश रोड को घटना की सूचना दी तो कि फायर स्टेशन कर्नलगंज, लाटूश रोड तथा मीरपुर कैण्ट से दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची।
4.jpg)
फायर ब्रिगेड एक एक यूनिट ने सबसे पहले आग की चपेट में आई बिल़्डिंग के आसपास मार्केट, झुग्गी झोपड़ियों को बचाने के लिए आग की घेराबंदी की जबकि फायर की दूसरी यूनिट ने बिल़्डिंग के ऊपरी मंजिल में फंसे महिलाएं, बुजुर्ग, बच्चों को निकालने की कोशिश में जुट गए।मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा की अगुवाई में फायर ब्रिगेड की टीम ने फंसे लोगों को सीढ़ियों की मदद से नीचे उतारा जिसमें कई महिलाएं व बच्चे शामिल हैं।
6.jpg)
अब तक कानपुर में होने वाली प्रमुख घटनाएं
॰ प्रेम नगर में बहुमंजिली इमारत में आग लगने से पूरा परिवार जिसमें पांच लोग थे, जिंदा जल गये।
॰ दादा मियां चौराहे पर ट्रांसफार्मर की आग ने बहुमंजिली इमारत को गिरफ्त में लिया जिससे एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई।
॰ कंघी मोहाल में मदरसा इख्वानुल मुसलमीन के पास बेसमेंट में चल रहे चप्पल कारखाना में 8 कारीगरों की मौत
फायर जवानों ने फंसे लोगों को सुरक्षित निकाला
अग्निशमन की टीम जब मौके पर पहुंची तो कई लोग बिल़्डिंग में फंसे हुए थे। फायर जवानों ने सबसे अपनी जान पर खेलकर फंसे लोगों को बाहर निकाला। विभाग की 7 यूनिटों व 2 रेस्क्यू यूनिट ने बिल़्डिंग में फंसे परिवारों एवं 1 पालतू जानवर को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। घटना की जांच की जा रही है। -दीपक शर्मा, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, कानपुर नगर
ये भी पढ़े :
BSP के पूर्व विधायक को उम्रकैद की सजा, जालौन में 31 साल पुराने डबल मर्डर केस में आया फैसला
