पहल : स्ट्रॉबेरी और ड्रैगन फ्रूट की खेती कर आत्मनिर्भर बनेंगे किसान
बरेली, अमृत विचार। जिले में किसानों को आधुनिक खेती की तरफ आकर्षित करने के लिए नई पहल शुरू की गई है। इसके तहत स्ट्रॉबेरी और ड्रैगन फ्रूट की खेती करने पर किसानों को सरकार अनुदान देगी। जिले में खेती के लिए छह हेक्टेयर का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। स्ट्राॅबेरी पर 80 हजार और ड्रैगन फ्रूट पर 1.62 लाख रुपये प्रति हेक्टेयर अनुदान मिलेगा। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर किसानों का चयन किया जाएगा।
उद्यान विभाग के अफसरों के अनुसार किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए सरकार फल उत्पादन के लिए आर्थिक सहायता दे रही है। विभाग की ओर से इसके लिए इकाई लागत 1,25,000 रुपये प्रति हेक्टेयर निर्धारित की गई है। स्ट्रॉबेरी की प्रति हेक्टेयर खेती के लिए 80 हजार रुपये अनुदान मिलेगा। पहले साल पहली किस्त के रूप में 30 हजार रुपये का अनुदान दिया जाएगा। पहले वर्ष में 75 प्रतिशत पौधे जीवित रहने पर दूसरी किस्त का अनुदान एवं दूसरे वर्ष 90 फीसदी पौधे जीवित रहने पर तीसरी किस्त का अनुदान दिया जाएगा।
एक बार लगाएं तो 25 साल तक मिलेगा फल
जिला उद्यान अधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि स्ट्रॉबेरी और ड्रैगन फ्रूट की खेती में एक बार पैसे लगाकर आप करीब 25 साल तक लगातार फल ले सकते हैं। इनके पौधों को सहारा देने के लिए आपको खेत में कुछ स्ट्रक्चर बनाना होगा। 10-10 फुट पर खंभों के सहारे पौधे लगाए जाते हैं। एक एकड़ में करीब 1700 पौधे लगते हैं। जिस खेत में इसे लगाएं, वहां पानी निकलने की उचित व्यवस्था हो। यह नम और गर्म जलवायु के पौधे हैं, जो 10 से 40 डिग्री सेल्सियस तापमान में अनुकूल रह सकते हैं। योजना के तहत अनुदान के लिए पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसकी हार्डकॉपी विकास भवन के उद्यान विभाग के कार्यालय पर जमा करनी होगा।
