प्रयागराज में छात्र की हत्या करने वाले मुख्य आरोपी गिरफ्तार, स्कूल कैंपस में चाकुओं से किये थे ताबतोड़ कई वार
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के यमुनानगर जोन में बुधवार को 12वीं के छात्र अवनीश पांडेय की हत्या के मामले में पुलिस ने गुरुवार देर रात दोनों हत्यारोपी छात्रों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि जांच में पता लगा कि स्कूल के एक दोस्त का पक्ष लेने की वजह से अवनीश पांडेय की हत्या की गई थी। हत्यारोपी छात्र की विवाहिता बहन को अवनीश का दोस्त परेशान कर रहा था।
कुछ दिन पहले दोनों पक्षों में झड़प भी हुई थी, तब अवनीश ने अपने दोस्त का साथ देते हुए इसका विरोध किया था। जिसके बाद बुधवार को इंदिरा गांधी स्मारक इंटर कॉलेज कुलमई लाल का पूरा करछना में अवनीश पांडेय की स्कूल के अंदर ही चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी गई थी। अवनीश पांडेय के पिता अमित पांडेय ने छह लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया था।
मृतक छात्र के पिता ने गढ़वाकला गांव के विजय कुमार पांडेय,रामेश्वर प्रसाद तिवारी व डिम्पू पांडेय और भराव गांव के पप्पू मिश्रा पर पुरानी रंजिश में हत्या की साजिश का आरोप लगाया था।पुलिस नामजद विजय पांडेय को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी,लेकिन पुलिस ने जब हत्यारोपी दोनों छात्रों को गिरफ्तार किया तो पूरी कहानी बदल गई। आरोपी छात्र की बहन पहले इसी कॉलेज में पढ़ती थी।
उस वक्त अवनीश पांडेय के एक दोस्त की छात्रा से गहरी दोस्ती थी। हालांकि वह छात्रा को शादी के बाद भी व्हाट्सएप चैट कर रहा था, फिलहाल पुलिस ने आधिकारिक रूप से इस बात का खुलासा नहीं किया है,पुलिस उपायुक्त यमुनानगर जोन विवेक चंद्र यादव ने बताया कि दोनों आरोपी छात्र गिरफ्तार कर लिए गए हैं, पुलिस फिलहाल आरोपों की गहनता से पड़ताल कर रही है,उन्होंने कहाँ जल्द ही हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा।
ये ही पढ़े : यूपी की बदहाल सड़कों का होगा कायाकल्प, फेस्टिवल सीजन से पहले चलेगा गढ्डामुक्त अभियान
