पीलीभीत: कोतवाली में रेप के आरोपी की बिगड़ी तबीयत , जहर खाने का मचा शोर, पुलिस ने किया इन्कार 

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

पीलीभीत, अमृत विचार।  कोतवाली परिसर में दुष्कर्म के आरोपी की अचानक तबीयत बिगड़ गई। आनन-फानन में पुलिस उसे मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंची और स्वास्थ्य सुधार के बाद  परिजन के सुपुर्द कर दिया गया। आरोपी के जहर खाने का शोर मचा रहा। चिकित्सकों ने भी जहरीला पदार्थ खाए होने की आशंका जताई। हालांकि पुलिस का तर्क है कि जहर नहीं, भूखे पेट होने की वजह से उल्टियां आ गई थी। उसे परिवार के सुपुर्द कर दिया है।

घटना कोतवाली क्षेत्र है। एक दिन पूर्व ही शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के आरोप में कोतवाली में एफआईआर दर्ज की गई थी। जिसमें क्षेत्र की एक कॉलोनी के रहने वाले युवक को आरोपी बनाया गया था। बताते हैं कि दुष्कर्म का आरोपी शुक्रवार रात कोतवाली लाया गया था। उसे मुंशी रूम में बैठाया गया। कुछ देर बाद ही उसकी तबीयत बिगड़ गई। उसे उल्टियां आने लगी। जिसके बाद कोतवाली परिसर में खलबली मच गई। आनन-फानन में रात करीब पौने आठ मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी ले जाया गया। 

जहां इलाज के बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया गया। उसकी हालत में सुधार हो गया था। चिकित्सकों ने जहरीला पदार्थ खाए होने की आशंका जताई थी। जिसका जिक्र इमरजेंसी के अभिलेखों में है। इसे लेकर आरोपी के जहर खाने का शोर मचा रहा। कोतवाल राजीव कुमार सिंह का कहना है कि एक दिन पूर्व दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। पूछताछ के लिए आरोपी को बुलाया गया था। उसने जहर नहीं खाया था। संभवत: भूखे पेट होने की वजह से तबीयत बिगड़ी और उल्टियां आई। इस पर इलाज के लिए ले गए थे। उसे परिजन के सुपुर्द कर दिया गया है।

संबंधित समाचार