Bareilly : पुर्तगाल से गैंगेस्टरों ने दिशा पाटनी के घर कराई थी फायरिंग
बरेली, अमृत विचार। फिल्म अभिनेत्री दिशा पाटनी के सेवानिवृत्त सीओ पिता जगदीश सिंह पाटनी के घर पर कुख्यात गैंगस्टरों के इशारे पर फायरिंग की गई थी। फायरिंग की जिम्मेदारी पुर्तगाल में बैठे गैंगस्टर ने फेसबुक पर पोस्ट कर ली थी।
जिम्मेदारी लेने वाले गैंगस्टरों के इशारे पर फायरिंग करने वाले बदमाशों की तलाश के लिए पुलिस की छह टीमें गठित की गई हैं। जिसकी कमान एसएसपी अनुराग आर्य ने खुद संभाल रखी है। फायरिंग कर भागे बदमाश भोजीपुरा टोल प्लाजा पर दिखाई दिए, मगर देवरनियां और बहेड़ी के बीच गायब हो गए। ऐसे में पुलिस को आशंका है कि बदमाश नैनीताल की तरफ गए होंगे।
सिविल लाइंस चौपुला स्थित मकान नंबर 240 निवासी जगदीश सिंह पाटनी के घर पर 11 सितंबर को सुबह 4:33 से 4:35 बजे बाइक सवार दो बदमाश फायरिंग कर फरार हुए थे। फायरिंग के समय घर में पत्नी पद्मा पाटनी, बेटी पूर्व मेजर खुशबू पाटनी समेत जगदीश का एक भतीजा मौजूद था। 12 सितंबर को करीब 3:30 बजे बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर हत्या करने का प्रयास किया था। मामले में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। दोनों बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए थे, जो आखिरी बार भोजीपुरा के टोल प्लाजा पर दिखाई दिए थे, लेकिन देवरनियां और बहेड़ी के बीच लापता हो गए। पुलिस को आशंका है कि आरोपी नैनीताल की तरफ लिंक रोड से गांव के रास्तों के सहारे निकले हैं। पुलिस को शक है कि फायरिंग करने वाले बदमाशों में एक बाहर का तो एक लोकल अपराधी हो सकता है।
छह टीमें गठित, एसटीएफ भी सक्रिय, एसएसपी ने संभाली कमान
एसएसपी अनुराग आर्य छह टीमें गठित करते हुए खुद पूरे प्रकरण की कमान संभाले हुए हैं। नोएडा, मेरठ समेत बरेली की एसटीएफ की टीमें भी सक्रिय हो गईं हैं। मेरठ और नोएडा एसटीएफ टीमों ने बरेली में डेरा डाल दिया है। पहली टीम एसपी ट्रैफिक मोहम्मद अकमल देख रहे हैं। जिनकी जिम्मेदारी ट्रिपल सी के सभी कैमरे को खंगालना है। दूसरी टीम में एसपी क्राइम मनीष चंद्र सोनकर, तीसरी में एसपी उत्तरी मुकेश चन्द मिश्रा, चौथी में एसपी सिटी, पांचवीं में दोनों एसओजी और छठी टीम में दोनों साइबर सेल थाने को लगाया गया है। सभी टीमें दिन रात पसीने बहा रही हैं। जिससे जल्द आरोपी गिरफ्तार किया जा सकें।
गांडीव पोर्टल पर तलाश, दिखेंगे पूरे भारत के अपराधी
एसएसपी ने एसपी क्राइम को गांडीव पोर्टल और त्रिनेत्र पर बदमाशों के हुलिए के अनुसार उन्हें चिह्नित करने की जिम्मेदारी सौंपी है। त्रिनेत्र पर जहां अपराधियों की कुंडली मिलेगी तो वहीं गांडीव पोर्टल पर पूरे भारत के अपराधियों का ब्योरा के साथ किस देश और स्थान पर फ्लाइट, ट्रेन, कार से कितनी यात्रा की है। किस होटल में रुके। एक तरह से आधार से लेकर पैन और बैंकिंग तक की पूरी जानकारी हासिल होगी। अपराधियों के मिलते जुलते फोटो को चिह्नित कर उसकी तलाश की जाएगी। इसमें राजस्थान, पंजाब और हरियाणा समेत चंडीगढ़ जाने वाले को चिह्नित किया जाएगा। जबकि, एसपी उत्तरी शहर के बाहर के सीसीटीवी कैमरे, एसपी सिटी लोकल बदमाशों की तलाश और पूछताछ करेंगे। दोनों टीमें एसओजी एसटीएफ के साथ काम कर रही हैं।
आज जारी होगा स्केच, एक हाथ और दूसरा बनाएगा साफ्टवेयर
एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि आरोपियों के मिले सीसीटीवी फुटेज के आधार पर रविवार तक दो स्केच जारी की जाएंगी। जिसमें एक हाथ से बनवाया जाएगा, जबकि दूसरा साफ्टवेयर से तैयार कराया जाएगा। उसी स्केच के जरिए गांडीव पोर्टल और त्रिनेत्र के सहारे बदमाशों की तलाश करने में मदद मिलेगी।
वीरेंद्र चारण, गोल्डी और रोहित गोदारा के खिलाफ रेड कार्नर नोटिस
गैंगस्टर गोल्डी बराड़, रोहित गोदारा समेत वीरेंद्र चारण के खिलाफ पहले से ही रेड नोटिस जारी की जा चुकी है। इन तीनों गैंगस्टरों के खिलाफ हत्या, लूट, रंगदारी समेत हथियारों की सप्लाई का आरोप है। ये सभी गैंगस्टर विदेशों में शरण लिए हुए हैं। जिनमें से पुर्तगाल में बैठे तीनों में एक गैंगस्टर ने फायरिंग की जिम्मेदारी ली है। ये गैंगस्टर अक्सर रंगदारी और फिरौती वाले रुपये को हवाला के माध्यम से दुबई में मंगाते हैं। पुर्तगाल के रास्ते दुबई पहुंचते हैं। वहां से रुपये इन गैंगस्टरों के ठिकानों पर पहुंच जाता है। तीनों गैंगस्टर कई विदेशी यात्रा करने के बाद वहीं पर अपना ठिकाना बनाए हुए हैं। कभी कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के शार्प शूटर रहे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ की इस समय लॉरेंस के साथ खटपट चल रही है। यही वजह है कि वह रोहित गोदारा, वीरेंद्र चारण जैसे गैंगस्टरों का सहारा खुद को अपराध जगह में जिंदा रहने के लिए ले रहा है।
वीरेंद्र इटली, दुबई समेत तुर्की की कर चुका है हवाई यात्रा
पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया कि राजस्थान के गांव गोगासर चारण जिला चुरु निवासी वीरेंद्र चारण 4 मई 2024 से लापता है। उसने दिलीप रजक के नाम से फर्जी पासपोर्ट समेत अन्य दस्तावेज बनवाए। इस पासपोर्ट पर उसने इटली, दुबई समेत तुर्की की कई बार यात्रा की। वह एक बार 12 किलो हेरोइन के साथ अनूपगढ़ राजस्थान में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। लेकिन वह मौजूदा समय में विदेश में बैठा है। पुलिस ने गिरोह की कुंडली तैयार कर ली है। जल्द ही फायरिंग के आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाएगी।
एक ऑडियो वायरल, लॉरेंस से हमारा नाम न जोड़े मीडिया
अब फेसबुक के बाद सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हो रहा है। जिसमें फायरिंग की जिम्मेदारी लेने वाला गैंगस्टर रोहित गोदारा कह रहा है कि राम राम सभी को, ये अभिनेत्री दिशा पाटनी और उसकी बहन खुशबू पाटनी के घर जो फायरिंग हुई है वो हमने करवाई है। इसने हमारे संत प्रेमानंद और अनिरुद्धाचार्य के लिए बहुत ही अभद्र भाषा का प्रयोग कर वीडियो बना कर डाला। इसके लिए एक ही बात कहना चाहूंगा कि सुधर जाओ, सनातन धर्म और संतों के लिए अभद्रता का प्रयोग न करो। नहीं तो तुम्हारे घर में कोई भी मरेगा तो इसकी जिम्मेदारी तेरी होगी। ये बॉलीवुड के अभिनेता और अभिनेत्री जो नंगा नाच करते हैं और हमारे देवी देवताओं का अपमान करते हैं बंद कर दो। पत्रकार और सोशल मीडिया से कहना चाहूंगा कि लॉरेंस बिश्नोई और उसके चचेरे भाई अनमोल बिश्नोई से हमारा नाम न जोड़ें। इनसे हमारा कोई नाता नहीं है। ये धर्म का नाम लेकर ढोंग करते हैं, जो जाति परिवार का नहीं हुआ वो धर्म का क्या होगा । इनके साथ हमारा नाम जोड़ कर हमारा अपमान न करें। समय आने पर पता चलेगा ये देश के गद्दार हैं।
एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि सेवानिवृत्त सीओ के घर पर फायरिंग के मामले में रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस की छह टीमें लगाई गई हैं। दोनों आरोपियों के रविवार को स्केच जारी किए जाएंगे। दोनों भोजीपुरा के टोल प्लाजा पर आखिरी बार दिखे थे। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। साथ ही गिरोह से जुड़े लोगों की कुंडली तैयार कर रही है। सेवानिवृत्त सीओ को सुरक्षा मुहैया कराई गई है। जल्द ही बदमाश सलाखों के पीछे होंगे।
