वायरल वीडियो : दलित युवक को बीच सड़क पर कपड़ा व्यापारी ने पीटा, रुपये के लेन-देन का मामला
रामपुर,अमृत विचार। नगर में एक दलित युवक को पीटने का वीडियों वायरल हुआ है। दबंग कपड़ा व्यवसाई शोरूम संचालक ने काम करने वाले दलित सेल्समैन को गाली-गलौज के साथ पीटते नजर आ रहा है। दलित सेल्समैन युवक ने मामले में उच्चाधिकारियों को अवगत कराकर कार्रवाई की मांग की है।
वीडियो में कपड़ा व्यवसाई शोरूम संचालक यहीं काम करने एक युवक को सप्ताहिक बाजार में बुरी तरह से पीटते नजर आ रहा है। उसी समय किसी ने पिटाई का वीडियो बना लिया। बाद मे जानकारी करने पर मालूम हुआ कि पीटने वाला युवक कपड़ा व्यवसाई के शोरूम पर सेल्समैन है। पीड़ित युवक का आरोप है कि वह नगर के मुख्यबाजार स्थित एक कपड़े के शोरूम पर लगभग 14 साल से सेल्समैंन का काम करता था।
मालिकों के ऊपर छह माह के वेतन का बकाया है। मालिक देने में अना कानी कर रहे था। इसलिए मैने चार दिन से शोरूम पर आना बंद कर दिया था। शुक्रवार को वह नगर की रविवार की सप्ताहिक बाजार में खड़ा था। शोरूम के मालिक तीन भाइयों ने जाति सूचक शब्दों का इस्तमाल करते हुए जमकर मारपीट की। शनिवार को किसी ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर दिया।
पीड़ित ने मामले से उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया है। वही कपड़ा शोरूम के मालिकों का कहना है। उसने एक बड़ी रकम एडवांस में ले रखी थी। अब काम छोड़कर किसी ओर जगह काम करने जाने लगा। जब उससे एडवांस दी गई रकम मांगी तो उसने अभद्रता कर मारपीट का प्रयास किया। बाकी सब आरोप गलत है। कोतवाल प्रदीप मलिक ने बताया कि मारपीट करने का एक वीडियो वायरल होने की जानकारी मिली है। अगर कोई तहरीर मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी।
