फतेहपुर में बड़ा हादसा : घर में रखे पटाखा और बारूद में विस्फोट से महिला की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

फतेहपुर। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के धाता थानाक्षेत्र में रविवार तड़के एक घर में दीपावली के लिए रखे गये पटाखों व बारूद में अचानक विस्फोट हो गया। विस्फोट के बाद घर में भरे धुएं से गृहस्वामी की मां की दम घुटने से मौत हो गयी। 

पुलिस प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि धाता थाना क्षेत्र के धाता कस्बा निवासी इरफान अहमद पुत्र मोहम्मद अहमद के घर में दीपावली के लिए पटाखे व अन्य विस्फोटक सामान रखा था जिसमें अचानक विस्फोट हो गया। घर में विस्फोट के बाद धुंआ भर जाने से गृहस्वामी की मां महफुल निशा (60) की दम घुटने से मृत्यु हो गई। 

उन्होंने बताया कि विस्फोट इतना तगड़ा था कि आसपास के लोग धुआं देखकर घर छोड़कर भागने लगे। शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है। घटना की जांच के लिए फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है। मौके पर पुलिस अधिकारी मौजूद हैं। 

संबंधित समाचार