युवाओं के पास करोड़पति बनने का मौका, UPITM से Entrepreneurs को मिलेगा अंतरराष्ट्रीय मंच

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार : ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्स्पो मार्ट में 25 से 29 सितंबर तक आयोजित होने वाले उत्तर प्रदेश अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में प्रदेश के युवा उद्यमियों को भी करोड़पति बनने का मौका मिलेगा। उन्हें बिजनेस टू बिजनेस बैठकों और गोलमेज सम्मेलनों में देशी-विदेशी निवेशकों के साथ शामिल होने का अवसर मिलेगा। वे अपने उत्पाद प्रदर्शित कर आर्डर और निवेश हासिल कर सकते हैं।

यूपीआईटीएस-2025 सिर्फ एक व्यापार मेला नहीं, बल्कि ‘स्टार्टअप से सक्सेस’ की यात्रा का मंच बन रहा है। यह मेला उन युवाओं के सपनों को पंख देगा, जो अपने गांव, कस्बे या शहर से निकलकर दुनिया में पहचान बनाना चाहते हैं। सरकार ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी अभियान योजना के तहत सफल उद्यमियों को अंरराष्ट्रीय मंच पर अपने उत्पादों को प्रदर्शित करने का मौका देने जा रही है।

युवा उद्यमी अभियान योजना में अभी तक दो लाख से अधिक युवाओं ने आवेदन किया है, इनमें से 84,426 युवाओं को अपना उद्यम स्थापित करने के लिए सरकार ने विभिन्न बैंकों द्वारा 3,431 करोड़ रुपये का ऋण भी वितरित कर दिया गया है। इनमें 60,005 युवक व 24,421 युवतियां शामिल हैं। ऋण लेने वालों में सेवा क्षेत्र के सर्वाधिक 53,045 व उत्पादन क्षेत्र से संबंधित 31,383 युवा शामिल हैं।

एमएसएमई विभाग कर रहा है चयन

सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) विभाग द्वारा ऐसे सफल युवा उद्यमियों को चिह्नित किया जा रहा है जिनके उत्पाद नवाचार से भरपूर हैं और जिनमें वैश्विक प्रतिस्पर्धा की क्षमता है। इन उद्यमियों को व्यापार मेले में अंतरराष्ट्रीय खरीदारों के सामने लाइव डेमो और प्रेजेंटेशन का मौका मिलेगा।

नवाचार को मिलेगा मंच

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं कि प्रदेश के होनहार युवा उद्यमियों के उद्यमशील विचारों और उत्पाद नवाचारों को अंतरराष्ट्रीय ग्राहकों के सामने प्रस्तुत किया जाए, ताकि उन्हें निर्यात और वैश्विक साझेदारी के अवसर प्राप्त हो सकें।

ये भी पढ़े : UP Kabaddi League: यूपीकेएल सीजन 2 का आगाज, इनॉगरेशन में होंगे शामिल CM योगी

 

 

संबंधित समाचार