जमकर बरसी काली घटाएं, किसानों के चेहरे खिले...झमाझम बारिश से धान की फसल को मिली संजीवनी

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

सुलतानपुर, अमृत विचारः बल्दीराय तहसील क्षेत्र में सोमवार को मौसम ने अचानक करवट बदल ली। सुबह से ही आसमान पर छाई काली घटाओं के बीच तेज हवाओं संग घण्टों तक झमाझम बारिश हुई। इस बदले मौसम ने किसानों के साथ-साथ आम ग्रामीणों के चेहरों पर भी मुस्कान ला दी। क्षेत्र के हलियापुर, भवानीगढ़, तिरहुंत, बहुरावां, देहली बाजार, हरौरा समेत ग्रामीण इलाकों में हुई बारिश से खेत-खलिहान तरबतर हो उठे। उमस भरी गर्मी और लो वोल्टेज की समस्या से बेहाल ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।

धान की खेती कर रहे किसान अब तक सिंचाई की समस्या से परेशान थे। ट्यूबवेल से लगातार पानी लगाना उनके लिए महंगा सौदा साबित हो रहा था। ऐसे में रविवार की झमाझम बारिश ने किसानों का बोझ हल्का कर दिया। बारिश के साथ चली ठंडी हवाओं ने पूरे क्षेत्र का मौसम खुशनुमा बना दिया। उमस और सूखी हवाओं से परेशान ग्रामीणों ने राहत महसूस की। बच्चे, बूढ़े और महिलाएं बारिश का आनंद लेते देखे गए।बल्दीराय क्षेत्र में हुई यह बारिश किसानों के लिए संजीवनी साबित हुई है। धान की फसल लहलहा उठी है और किसानों के चेहरे खिल उठे हैं।

बोले किसान-किसान राम महेश यादव ने कहा कि अब खेतों में ट्यूबवेल चलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, ये बारिश हमारे लिए भगवान का दिया हुआ तोहफा है। किसान देवतादीन ने कहा कि “धान के पौधों में पानी की कमी से पत्तियां पीली पड़ने लगी थीं, ये बारिश संजीवनी बन गई। वहीं खुनखुन ने हंसते हुए कहा कि यह बारिश की बूंदें खेतों पानी ही नहीं बल्कि किसी उर्वरक से कम फायदे नहीं करेंगी।

ये भी पढ़े : 

गृहस्वामी को बंधक बनाकर नकदी जेवर लूटे..मुंह में कपड़ा ठूंसा, गमछे से बांधे हाथ पैर

 

संबंधित समाचार