भदोही में सड़क हादसा, कार की टक्कर से वृद्धा समेत 2 लोगों की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

भदोही। उत्तर प्रदेश में भदोही जिले के गोपीगंज थाना क्षेत्र में गुरुवार की देर रात में सड़क हादसे में वृद्धा सहित दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गये। पुलिस सूत्रों ने बताया कि थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार को प्रयागराज से वाराणसी की ओर जा रही तेज रफ्तार कार ने ग्राम गैराई पावर हाउस के सामने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। 

हादसे में बाइक पर सवार नचना देवी (65) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल तूफानी प्रजापति (35) और रोहित कुमार (25) को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीगंज ले जाया गया। जहां से दोनों को ट्रॉमा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया। इलाज के लिए ले जाते समय रोहित ने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि रोहित अविवाहित था और चार भाइयों में सबसे छोटा था। 

ये भी पढ़े : कुशीनगर में 24 पुलिसकर्मी लाईन हाज़िर, पशु तस्करों पर कार्रवाई में लापरवाही से नाराज ADG का बड़ा एक्शन

संबंधित समाचार