Lucknow Football League: टेक्ट्रो बना लखनऊ फुटबॉल लीग का चैंपियन, उत्कर्ष और अयान के गोल से 2-0 से जीता फाइनल
लखनऊ, अमृत विचार: उत्कर्ष और अयान शकील के शानदार प्रदर्शन के दम पर टेक्ट्रो फुटबॉल क्लब ने लखनऊ फुटबॉल लीग का खिताब अपने नाम किया। कैंट स्थित दिलकुशा मैदान में खेले गए फाइनल मुकाबले में टेक्ट्रो क्लब ने लखनऊ फॉल्कंस को 2-0 से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ टेक्ट्रो ने लगातार दूसरी बार लीग चैंपियन बनने में कामयाब रहा।
लखनऊ फॉल्कंस ने पहली बार लीग में भाग लिया और उसे हार का सामना करना पड़ा। फाइनल मुकाबले की शुरुआत से ही दोनों टीमों ने एक-दूसरे पर आक्रामक हमले शुरू किए। पहला हाफ काफी रोमांचक रहा। हाफ के अंतिम क्षणों में उत्कर्ष ने शानदार फुर्ती दिखाते हुए फॉल्कंस की डिफेंस को भेदकर और साथी खिलाड़ी के मिले पास पर गोल दागकर टेक्ट्रो को 1-0 की बढ़त दिला दी। वहीं दूसरे हाफ में फॉल्कंस ने बराबरी की कोशिश में आक्रामक खेल दिखाते हुए कई अच्छे मूव बनाए, लेकिन टेक्ट्रो की मजबूत डिफेंस लाइन ने उन्हें गोल करने का कोई मौका नहीं दिया। मैच के 80वें मिनट में अयान शकील ने बेहतरीन गोल करते हुए टेक्ट्रो की बढ़त को 2-0 कर दिया, जो अंत तक कायम रही।
मैच के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में पूर्व उप मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में विजेता और उपविजेता टीमों को सम्मानित किया। इस मौके पर ब्राह्मण समाज लखनऊ के अध्यक्ष शिव शंकर अवस्थी और लखनऊ फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार शुक्ला भी विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
यह भी पढ़ेंः State Boxing Competition: बॉक्सिंग पंच के दम पर लखनऊ की बेटियां बनी चैंपियन... गोरखपुर ने भी मारी बाज़ी
