बाराबंकी में फर्जी मीटर रीडर ने उपभोक्ताओं से वसूले लाखों रुपये, पुलिस ने किया गिरफ्तार 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

बाराबंकी, अमृत विचार। सूरतगंज कस्बा में बिजली बिल सही कराने के नाम पर वसूली करने वाले फर्जी मीटर रीडर को चौकी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी अजय कुमार यादव ने दो उपभोक्ताओं से कुल 58 हजार रुपये लिए, लेकिन बिल अब तक सही नहीं कर पाया। मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के सूरतगंज निवासी आजाद और कमरुद्दीन ने चौकी पुलिस को तहरीर दी कि अजय कुमार यादव ने क्रमशः 25 हजार और 33 हजार रुपये बिल सुधारने के लिए वसूले। आरोपियों की आनाकानी और शंका के बाद उपभोक्ताओं ने बिजली उपकेंद्र सूरतगंज से संपर्क किया, जहाँ पता चला कि आरोपी को पहले ही बिजली विभाग द्वारा निष्कासित किया जा चुका है। 

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया और दोनों पक्षों के बीच समझौता होने के बाद शांति भंग के तहत उसका चालान किया गया। अवर अभियंता सूरतगंज शैलेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि आरोपी पहले भी कई उपभोक्ताओं को शिकार बनाकर लाखों रुपये वसूल चुका है, और विभाग उसकी वसूली के कारनामों की जांच कर रहा है। चौकी इंचार्ज उमेश कुमार वर्मा ने कहा कि दोनों पक्षों में आपसी सुलह हो गई है, लेकिन आरोपी के खिलाफ शांति भंग में कार्रवाई की गई है।

ये भी पढ़े : मिशन शक्ति फेज-5: एक दिन की बीएसए साक्षी ने ताबड़तोड़ दिए 50 आदेश, बेसिक शिक्षा अधिकारी ने किया उत्साहवर्धन

संबंधित समाचार