Ind Vs Pak: फाइनल से पहले पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा का बौखलाहट भरा बयान, भारतीय टीम को दी खुली चुनौती
Asia Cup Final 2025: एशिया कप 2025 का खिताबी मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा। इस बहुप्रतीक्षित मुकाबले से पहले पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी बेबाक राय रखी। उन्होंने हाल ही में हुए हैंडशेक विवाद पर भी स्पष्ट शब्दों में बात की और कहा कि उनकी टीम को जवाब देने का पूरा हक है।
सलमान आगा ने कहा कि भारत-पाकिस्तान के मुकाबलों में भावनाएं हमेशा खेल से आगे निकल जाती हैं, लेकिन खेल की मर्यादा को बनाए रखना भी उतना ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने अपने शुरुआती दिनों को याद करते हुए बताया कि 2007 में अंडर-16 क्रिकेट के दौरान भी दोनों देशों के बीच तनाव था, फिर भी खिलाड़ी आपस में हाथ मिलाते थे। कप्तान ने स्पष्ट किया, “मैंने कभी किसी टीम को जानबूझकर हैंडशेक से बचते नहीं देखा। फाइनल में हमारी टीम जवाब देगी, लेकिन खेल की गरिमा को बनाए रखते हुए।”
पाकिस्तान नहीं चाहता दबाव में टूटना
ग्रुप स्टेज और सुपर-4 में भारत के खिलाफ हार का सामना कर चुकी पाकिस्तानी टीम फाइनल में दबाव से बचने की कोशिश में है। सलमान आगा ने स्वीकार किया कि उनकी टीम ने पिछले मुकाबलों में कुछ गलतियां कीं, जिसकी वजह से उन्हें हार मिली। उन्होंने कहा, “फाइनल में दोनों टीमें समान दबाव में होंगी। हमें भारतीय मीडिया या बाहरी हंगामे से कोई फर्क नहीं पड़ता। हमारा ध्यान सिर्फ अपनी कमियों को सुधारने पर है।”
कप्तान ने स्वीकारी अपनी कमजोरियां
सलमान ने अपनी कमियों को स्वीकार करने में भी संकोच नहीं किया। उन्होंने माना कि उनका स्ट्राइक रेट उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा। उन्होंने कहा, “हर बार 150 के स्ट्राइक रेट से खेलना जरूरी नहीं है। परिस्थितियों के अनुसार खेलना सबसे महत्वपूर्ण है। हां, मुझे बेहतर करना होगा ताकि टीम को मजबूती मिले।”
फाइनल से पहले बढ़ा उत्साह
भारत और पाकिस्तान पहली बार एशिया कप के फाइनल में एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगे। भारत इस टूर्नामेंट में पहले ही पाकिस्तान को दो बार हरा चुका है। ऐसे में पाकिस्तान पर दबाव ज्यादा है, लेकिन सलमान आगा के बयानों से साफ है कि उनकी टीम मैदान पर जोरदार वापसी के लिए तैयार है।
